4 लेन के लिए 5 गांवों के 250 से मकान तोड़े, अभी तक नहीं हटाया गया मलबा, लोगों को हो रही परेशानी
फोरलेन के लिए तोड़ दिया गया है डीह बाबा का 100 साल पुराना मंदिर
एक महीने बीतने के बाद भी नहीं हुआ निर्माण
अब ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
चंदौली जिले में स्थानीय चौराहे से रामनगर तक फोरलेन के लिए पांच गांवों के 250 से ज्यादा भवनों को तोड़ने के बाद अभी तक मलबा नहीं हटाया गया। इससे नाले-नालियां जाम हैं और आवागमन भी बाधित है। चारों तरफ मलबा पड़ा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि पड़ाव से रामनगर तक फोरलेन की जद में आए पांच गांवों के 250 से ज्यादा मकान जेसीबी से तोड़ दिए गए थे। एक महीना बीतने के बाद भी अभी तक मलबा नहीं हटाया गया है। जगह-जगह मलबे के ढेर लगे हैं। मलबे के कारण कई घरों की नालियां जाम हो गई हैं, जिस कारण गंदा पानी नहीं निकल पा रहा है। वहीं, रास्ते भी अवरुद्ध हो गए हैं,जिस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात में राहगीर हादसे का शिकार भी होते हैं। यही नहीं, कई लोगों को अभी तक क्षतिपूर्ति भी नहीं मिली है।
नहीं बनयाया डीह बाबा का मंदिर, किया प्रदर्शन
स्थानीय चौराहे से लेकर रामनगर टेंगरा मोड़ तक बन रहे फोरलेन रोड निर्माण की जद में आए सौ साल पुराने डीह बाबा के मंदिर को तोड़कर उनकी पिंडी शिव मंदिर में रखवा दी थी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही मंदिर बनवाकर पिंडी स्थापित करा दी जाएगी। एक महीने के बाद भी डीह बाबा का मंदिर नहीं बनवाया गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन किया। कहा कि डीह बाबा का मंदिर जल्द नहीं बनवाया गया तो वे आंदोलन करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*