ट्रेन के गेट पर खड़ा था युवक, पोल से टकराने पर हो गई मौत, शिनाख्त में जुटी है पुलिस
चंदौली जिले के अलीनगर थाना के पटपरा गांव के समीप शनिवार की सुबह ट्रेन के गेट पर खड़ा युवक पोल से टकरा गया। इससे सिर में गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंचे अलीनगर एसओ शेषधर पांडेय ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है।
आपको बता दें कि ट्रेन पीडीडीयू नगर से बक्सर की ओर जा रही थी। ट्रेन में सवार 35 वर्षीय युवक गेट पर खड़ा था। पटपरा गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे पोल से उसका सिर टकरा गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची। दलबल के साथ पहुंचे एसओ शेषधर पांडेय ने शव को कब्जे में ले लिया। युवक के पास कोई कागजात नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
आपको बता दें कि मृत युवक के पास से दो मोबाइल भी मिले हैं। वहीं हाथ पर टैटू बनवाया है। हाथ पर सोनू लिखा है। युवक के पास विजयवाड़ा से बक्सर तक का टिकट मिला है।
इस सम्बन्ध में एसओ ने बताया कि युवक के पास मिले मोबाइल से शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। मोबाइल लॉक है। ऐसे में मोबाइल पर किसी का फोन आने का इंतजार किया जा रहा है। ताकि शिनाख्त हो सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*