सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, सुबह सबेरे हादसे में अधेड़ की मौत

अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा गांव के समीप हादसा
नेशनल हाईवे पर सड़क पार करते समय सुद्धन बिंद की मौत
पोस्टमार्टम के लिए भेजी गयी लाश
चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर सड़क पार करते समय बुधवार की सुबह करीब सात बजे एक अधेड़ की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

आपको बता दें कि अलीनगर थाना क्षेत्र के गंजख्वाजा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर अज्ञात शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसकी जानकारी लोगों ने अलीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। जिसकी पहचान बरहुली गांव निवासी 46 वर्षीय सुद्धन बिंद के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार सुद्धन किसी काम से गंजख्वाजा की ओर गया था। नेशनल हाईवे पार करते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि गंजख्वाजा के समीप शव पाए जाने की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव की शिनाख्त कराई गई। शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*