जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस को देखकर जाग उठा मुर्दा, अचानक लाश की चलने लगी सांसें

अचेत व्यक्ति को मृत समझ कर बांधने लगे, तभी अचेत व्यक्ति अपने आप को बंधता हुआ हुआ महसूस होने उठकर भागने लगा।यह देखकर मौजूद लोग भौंचक हो गए और वापस हों गये, जिसकी चर्चा नगर में होती रही।
 

मुगलसराय की घटना बना चर्चा का विषय

रेलवे लाइन के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति को मान लिया मृत

बांधते के दबाव को महसूस कर जाग गया मुर्दा

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत रेलवे लाइन के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति की अचेत हालत में पड़े रहने पर लोगों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अचेत व्यक्ति को मृत्यु समझ कर बांधने लगे, तभी अचेत व्यक्ति अपने आप को बांधता हुआ महसूस होने पर उठकर भागने लगा, इस घटना की चर्चा नगर में तेजी से हो रही है।

आपको बता दें कि स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास ट्रैफिक अस्पताल के पीछे रेलवे लाईन के किनारे शनिवार की शाम 7 बजे के करीब 55 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्तिअचेत हालत मिला।इस दौरान उसे देखने वालों का तांता लग गया। लोगों ने समझा कि अंधेर की मौत हो गई है। देखते ही देखते मौत की सूचना नगर क्षेत्र में फैल गई। मौत की सूचना पर  रेलवे चौकी प्रभारी,कस्बा चौकी प्रभारी, राजकीय रेलवे पुलिस, आरपीएफ मौके पर पहुंच गयी है।अचेत व्यक्ति को मृत समझ कर बांधने लगे, तभी अचेत व्यक्ति अपने आप को बंधता हुआ हुआ महसूस होने उठकर भागने लगा।यह देखकर मौजूद लोग भौंचक हो गए और वापस हों गये, जिसकी चर्चा नगर में होती रही।

इस सम्बंध में रेलवे चौकी इंचार्ज हेमंत यादव ने बताया कि रेलवे लाइन किनारे एक मृतक की सूचना मिली थी, मौके पर जब अधेड़ व्यक्ति पुलिस को देखा तो अपने से उठकर बैठ गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*