DDU जंक्शन पर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन में चढ़ने को लेकर बवाल, यात्रियों के बीच मारपीट, लात-घूंसे चले

महाकुंभ जाने के लिए डीडीयू स्टेशन पर उमड़ी भीड़
यात्रियों के दो गुट भिड़े, कहासुनी के बाद हुई मारपीट
यात्रियों की धक्का-मुक्की और मारपीट का वीडियो वायरल
महाकुंभ जाने के लिए चंदौली जिले के पं दीन दयाल उपाध्याय (DDU) रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जमकर भीड़ हो रही है। आलम यह है कि ट्रेन में बैठने को लेकर मारपीट तक हो जा रही है।
आपको बता दें कि चंदौली जिले के पं दीन दयाल उपाध्याय (DDU) रेलवे स्टेशन से प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए यात्रियों की जमकर भीड़ उमड़ रही है। जिसके चलते ट्रेनों में बैठने को लेकर लोग आपस में भिड़ जा रहे हैं व मारपीट तक करने लग रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो आया है, जहां स्टेशन पर यात्रियों का दो समूह आपस में भिड़ गया।

ट्रेन में बैठने के लिए भिड़े यात्री
डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों के बीच लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों का दो समूह आपस में भिड़ गया। दोनों समूहों में पहले कहासुनी हुई। इसके बाद एक समूह के एक व्यक्ति ने दूसरे समूह के एक व्यक्ति को पीट दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*