जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैम-इंदिरा आईवीएफ़ मेगा कैंप, नि:संतानों के लिए संतान सुख की उम्मीद भरा कदम

शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने वाले दंपत्तियों को 40,000 रुपये तक की विशेष छूट दी गई। सैम के प्रबंधक डॉ. एस.जी इमाम ने बताया कि दो दर्जन से अधिक दंपत्तियों ने इस शिविर का लाभ लिया।
 

मुगलसराय के आनंद हॉस्पिटल में कैंप

सैम-इंदिरा आईवीएफ़ द्वारा मेगा कैंप का आयोजन

दंपत्तियों को नि:शुल्क परामर्श और जांच सुविधा 

चंदौली जिले के मुगलसराय स्थित आनंद हॉस्पिटल में शनिवार को सैम-इंदिरा आईवीएफ़ द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया गया। यह विशेष शिविर उन दंपत्तियों के लिए था जो संतान प्राप्ति में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। इस अवसर पर चंदौली जिले सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में दंपत्ति पहुंचे।

Mega Camp

आईवीएफ़ विशेषज्ञ डॉ. अज्मे ज़हरा ने दंपत्तियों को नि:शुल्क परामर्श और जांच सुविधा प्रदान की। उन्होंने फर्टिलिटी ट्रीटमेंट, स्त्री-पुरुष स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और उनके समाधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने वाले दंपत्तियों को 40,000 रुपये तक की विशेष छूट दी गई। सैम के प्रबंधक डॉ. एस.जी इमाम ने बताया कि दो दर्जन से अधिक दंपत्तियों ने इस शिविर का लाभ लिया।

Mega Camp Anand

आनंद हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. लक्ष्मी शंकर यादव ने कहा कि चंदौली जिले में आईवीएफ जैसी सुविधा का होना एक बड़ी उपलब्धि है। पहले लोगों को इसके लिए बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब स्थानीय स्तर पर यह सेवा उपलब्ध हो गई है।

Mega Camp Anand

कैंप में पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल, सभासद नंदू जी, सारिका दुबे, रितिक यादव, अजय गुप्ता, मोहम्मद इंसाफ, रिया शर्मा, निधि खरवार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि भविष्य में ऐसे और भी कैंप आयोजित किए जाएंगे ताकि हर दंपत्ति को संतान सुख मिल सके।

Mega Camp Anand

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*