मधुमेह दिवस पर आयोजित हुआ मेगा कैंप, जानिए क्यों है आज का ये दिन खास
इंसुलिन के आविष्कारक फ़्रेडरिक बैंटिंग का जन्मदिन
इसीलिए आज के दिन के मनाया जाता है विश्व मधुमेह दिवस
भदोही के सांसद डॉक्टर विनोद बिंद भी रहे मौजूद
चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित निजी लॉन में जेजे नर्सिंग होम के संचालक डॉ राजीव गुप्ता द्वारा मधुमेह दिवस के अवसर पर मेगा कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में ढाई सौ से अधिक मरीज का निशुल्क जांच कराया गया। आज के दिन इंसुलिन के आविष्कारक चिकित्सक फ्रेडरिक बैंटिंग का जन्मदिन है। इस अवसर पर विश्व मधुमेह दिवस आयोजित किया जाता है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के निजी लान में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक मेगा कैंप आयोजित किया गया था जिसमें ढाई सौ से अधिक मरीजो का निशुल्क परीक्षण किया गया।
मधुमेह के कारण शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए शुगर का परीक्षण, आंख का परीक्षण, लीवर का परीक्षण, गुर्दे का परीक्षण,हृदय आदि का परीक्षण किया गया। यही नहीं लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए कई विद्यालयों के बच्चों द्वारा क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्कूल के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक जागरूकता रैली का भी हरी झंडी देकर उद्घाटन किया गया।
इस संबंध में जे जे नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर राजीव गुप्ता ने बताया कि आज विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मधुमेह रोगों के मरीजों को जागरूक करने के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। मेगा कैंप के माध्यम से मधुमेह के रोगियों को जागरूक किया गया और यह रोग कोई बड़ा समस्या नहीं है लेकिन चिकित्सक के सालाह नियमित दिनचर्या दवा एवं संतुलित भोजन आदि का सही तरीके से उपयोग करने पर जीवन जिया जा सकता है। लेकिन मधुमेह रोग होने के बाद अपने आप को कमजोर समझ कर पहले ही लोग होपलेस हो जाते हैं।
आज के दिन ही इंसुलिन के आविष्कारक फ्रेडरिक बैंटिंग साहब का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में जाना जाता है। मैं मधुमेह एवं कार्डियो का चिकित्सक हूं और इसलिए मधुमेह के रोगियों को जागरूकता के लिए नगर क्षेत्र में 6 जगह पर निःशुल्क कैंप लगाया हूं।
इस कार्यक्रम में भदोही के सांसद डॉक्टर विनोद बिंद ने भी सहभाग किया और लोगों को मधुमेह से बचने व सही जीवन जीने के मुद्दे पर चर्चा किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*