जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बेटिकट यात्रियों के खिलाफ मेगा ड्राइव, 1695 बेटिकट यात्री दबोचे गए

सभी स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत 'किलाबंदी जांच' की गई, जिसमें यात्रियों को अनिवार्य रूप से नियमित टिकट लेकर संबंधित श्रेणी के कोच में ही यात्रा करने हेतु जागरूक किया गया।
 

डीडीयू मंडल में चला सघन टिकट चेकिंग अभियान

1695 यात्रियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई

लगभग 10.45 लाख रुपये का वसूला जुर्माना

चंदौली जिले के पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल में 27 जून 2025 को एक व्यापक और सघन टिकट चेकिंग अभियान (मेगा ड्राइव) का आयोजन किया गया। यह विशेष अभियान पूर्व निर्धारित योजना के तहत प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रेलवे यात्रियों में टिकट जागरूकता लाना एवं बिना टिकट या अनियमित टिकट पर यात्रा करने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना था।

without ticket

इस मेगा ड्राइव के दौरान डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ, जपला सहित मंडल के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर 'फोर्ट्रेस चेकिंग' की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान मंडल के समस्त स्क्वाड, स्टैटिक एवं स्लीपर कोच के टिकट चेकिंग कर्मचारी, वाणिज्य निरीक्षक एवं पर्यवेक्षक मुस्तैदी से उपस्थित रहे। यात्रियों की गहन जांच के लिए विभिन्न रेलखंडों जैसे बक्सर–डीडीयू, वाराणसी–डीडीयू, सासाराम–डीडीयू, आरा–सासाराम, गढ़वा रोड–डेहरी ऑन सोन, किउल–गया, गोमो–गया एवं पटना–गया पर आने-जाने वाली प्रीमियम, मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों को विशेष रूप से निशाना बनाया गया।

without ticket

इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले, अनुचित श्रेणी में यात्रा कर रहे यात्रियों एवं टिकट में गड़बड़ी पाए गए कुल 1695 व्यक्तियों को पकड़ा गया। इन यात्रियों से रेलवे अधिनियम के अंतर्गत लगभग 10 लाख 45 हजार रुपये की जुर्माने के रूप में वसूली की गई, जिससे डीडीयू मंडल को राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि प्राप्त हुई।

सभी स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत 'किलाबंदी जांच' की गई, जिसमें यात्रियों को अनिवार्य रूप से नियमित टिकट लेकर संबंधित श्रेणी के कोच में ही यात्रा करने हेतु जागरूक किया गया। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के सघन टिकट चेकिंग अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे।

without ticket

डीडीयू मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे सदैव उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें एवं निर्धारित श्रेणी के डिब्बे में ही स्थान ग्रहण करें। इससे न केवल खुद की यात्रा सुरक्षित होगी, बल्कि अन्य यात्रियों की सुविधा और रेलवे के संसाधनों का भी समुचित उपयोग सुनिश्चित होगा।

रेलवे प्रशासन ने यह भी कहा कि अनियमित यात्रा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा जनहित में यह अभियान यात्रियों के हितों की रक्षा एवं राजस्व संरक्षण के उद्देश्य से अनवरत चलता रहेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*