तीन साल में तीन बार गर्भवती हुई नाबालिग, शादी से इनकार पर नाबालिग ने खाई चूहे मारने की दवा

तीन साल में तीन बार गर्भवती हुई नाबालिग
शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण
आरोपी युवक पर मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा दर्ज
जल्द होगा गिरफ्तार
चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग से शादी का झांसा देकर तीन साल से शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। नाबालिग ने आरोप लगाया है कि मिर्जापुर के अदलहाट क्षेत्र के एक युवक शादी का झांसा देकर वाराणसी के होटलों में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। लेकिन बाद में वह शादी करने से मुकर गया तो उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की।

बताया जा रहा है कि प्रेम प्रपंच के दौरान वह नाबालिग लड़की तीन बार गर्भवती हुई। इसके बाद प्रेमी ने दवा दे-देकर गर्भ गिरवा दिया। अब आरोपी युवक शादी से इन्कार कर रहा है। उधर, शादी से इन्कार किए जाने पर नाबालिग प्रेमिका ने चूहा मारने वाली दवा खा ली। हालात बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां व जिंदगी और मौत से जूझ रही है। फिलहाल मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।
बताते चलें कि पीड़िता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि मिर्जापुर के अदलहाट क्षेत्र के एक युवक ने उसके साथ लगभग तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाया। इस बीच वह तीन बार गर्भवती हुई। जब उससे शादी की बात कही तो उसने इन्कार कर दिया।
पीड़िता के अनुसार युवक उसे बनारस और टेंगरा मोड़ के पास एक होटल में भी ले जाता था। जब उसने शादी के लिए जिद की तो युवक ने शादी से इन्कार कर दिया। मुगलसराय थानाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*