जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिछड़ कर आ गया मासूम बच्चा संस्कार, अलीनगर पुलिस ने मामा को सौंपा

 देर शाम मासूम बच्चा टेंगरा मोड़ से चलकर अलीनगर थाना क्षेत्र कटरिया पहुंच गया.शाम को देखते हुए मासूम बच्चा रोने लगा। मासूम को रोता देखकर स्थानी लोगों ने गश्त कर रहे जफरपुरवा चौकी इंचार्ज जावेद सिद्दीकी को दे दिया।
 

 जानिए कैसे कटरिया आ गया था बच्चा

अपनी मां के साथ खरीदारी करने के लिए आया था बच्चा

टेंगरा मोड़ से चलकर कटरिया पहुंच गया था मासूम

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र जफरपुरवा चौकी अंतर्गत कटरिया के समीप रविवार की शाम बाजार में अपनी मां के साथ खरीदारी करने के लिए आया एक मासूम बालक बिछड़ गया. छोटे बच्चे को अकेले इधर-उधर भटकता देख आसपास के लोगों ने उसे अलीनगर पुलिस को दे दिया। वहीं पुलिस ने सी प्लान ऐप के तहत परिवार से बात करके बच्चे के मामा को सुपुर्द कर दिया।

आपको बता दें कि अदलहाट थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव का निवासी 5 वर्षीय संस्कार अपने माता के साथ रविवार को वाराणसी के बाजार से खरीदारी करने के लिए आया था। जब टेंडा मोर पर ऑटो पकड़ने के लिए पैदल चलने लगे तो अचानक संस्कार का हाथ मां से छूट गया और भीड़ में वह भटक गया। वही मां ने बच्चे को हर तरफ तलाश की लेकिन कोई सुराग लग नहीं सका. संस्कार की मां घर जाकर परिजनों को बताया तो वह लोग भी आकर तलाश करने लगे लेकिन बच्चा कहीं नहीं मिला।

Missing Child

 देर शाम मासूम बच्चा टेंगरा मोड़ से चलकर अलीनगर थाना क्षेत्र कटरिया पहुंच गया.शाम को देखते हुए मासूम बच्चा रोने लगा। मासूम को रोता देखकर स्थानी लोगों ने गश्त कर रहे जफरपुरवा चौकी इंचार्ज जावेद सिद्दीकी को दे दिया।पुलिस ने मासूम बालक को लेकर जफरपुरवा चौकी ले आई और उसे खाने पीने की वस्तु देकर चुप करने का प्रयास किया। बच्चों से उसके घर का पता पूछने का प्रयास किया। वही बच्चों ने बताया कि मेरा नाम संस्कार है और मेरा घर दौलतपुर गांव में है और मैं अपनी मां के साथ बाजार आया था। इतना सुनते ही पुलिस ने सी प्लान ऐप के तहत दौलतपुर गांव में संपर्क किया. संपर्क करते ही गांव के लोगों ने बताया कि हां मेरे गांव का एक बच्चा गायब है.वही संस्कार के परिवार के लोगों ने पुलिस से बात की।  वही परिवार के लोगों ने बताया कि मनोहरपुर में बच्चे का ननिहाल है. जल्द उसके मामा को भेज रहे हैं उनको सुपुर्द कर दीजिए। वही रात्रि में जफरपुरवा चौकी पर मासूम बच्चों के मामा अजीत कुमार पहुंच गए। और बच्चे को सकुशल देखा तो मामा ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

इस संबंध में जफरपुरवा चौकी इंचार्ज जावेद सिद्दीकी ने बताया कि गस्त के दौरान स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी। सी प्लान एप के तहत मासूम बच्चे के परिजनों से संपर्क किया गया। वहीं परिजनों ने कहा कि मनोहरपुर निवासी अजीत कुमार को बच्चों को सुपुर्द कर दीजिए.जो कि रिश्ते में बच्चे के मामा है। वहीं रात्रि में अजीत कुमार को बच्चे को सुपुर्द कर दिया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*