जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मां की डांट से नाराज होकर भागी थी परी, रेलवे स्टेशन पर मिली तो आंख से छलके आंसू ​​​​​​​

डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ के जवानों द्वारा घर से नाराज होकर भागी बच्ची को परिजनों से मिलने के बाद परिजनों ने आरपीएफ के जवानों का  शुक्रिया अदा किया और कहा कि आज आरपीएफ के जवानों के कारण मेरी लापता बच्ची मुझे मिल गई है।
 

RPF की पहल लायी रंग

 DDU स्टेशन पर भटकती लड़की पहुंची अपने घर

 डांट के कारण घर से भागी थी पापा की परी

बेटी को पाकर बाप ने की RPF की तारीफ 

 

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ के जवानों द्वारा घर से नाराज होकर भागी बच्ची को परिजनों से मिलने के बाद परिजनों ने आरपीएफ के जवानों का  शुक्रिया अदा किया और कहा कि आज आरपीएफ के जवानों के कारण मेरी लापता बच्ची मुझे मिल गई है। अगर आरपीएफ के जवान एक्टिव नहीं होते तो न जाने क्या होता ? 


 
डीडीयू रेल मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी. राज के निर्देशानुसार तथा  रेलवे सुरक्षा बल थाना  प्रभारी निरीक्षक  प्रदीप कुमार रावत के कुशल नेतृत्व में बीते मंगलवार को उप निरीक्षक सरिता गुर्जर साथ सहायक उप निरीक्षक दीपेश कुमार के द्वारा डीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 और 4 पर गस्त किया जा रहा था। इसी दौरान  एक नाबालिक लड़की प्लेटफार्म नंबर 4 पर अकेले संदिग्धावस्था में घूमते हुए पाई गयी। जब उसे पास बुलाकर पूछा गया तो उसने अपने बारे में बताया कि वह पटना के मसौढ़ी की निवासी है। साथ ही साथ उसने बताया कि घर की डांट फटकार के कारण बिना बताए घर से नाराज़ होकर चली आई थी और भटकते हुए यहां आ गई है। 

 इसके बाद उक्त लड़की को उसके स्वेच्छानुसार, प्रेमवूर्वक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू लाया गया और चाइल्ड लाइन डीडीयू के टीम मेंबर मीरा कुमारी के द्वारा काउंसलिंग कराया गया। तदोपरांत उक्त नाबालिक को उसके परिजनों तक सही सलामत व सुरक्षित पहुंचाने के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन डीडीयू को  सुपुर्द किया गया। 

इसके बाद परिवार वालों को इसके बारे में जाकर जानकारी दी गयी। जहां बाद में उक्त लड़की के पिता मुन्ना डीडीयू स्टेशन आए और अपनी बच्ची को समझा बुझाकर वापस अपने घर लेकर गए।  उक्त लड़की के पिता ने बताया कि वह अपनी बच्ची को बहुत प्यार करते हैं और बहुत लाड़ के ही कारण वह अपनी मां की डांट से इतना नाराज हो गई कि घर में बिना बताए घर से रुठ कर यहां आ गई। उनकी परी बेटी को सही सलामत उनसे वापस मिलाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल का बहुत आभार जताया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*