6 दिन से गायब था प्रिंस पटेल, गंगा में तैरती लाश मिलने पर पहचान
पहले लापता युवक का गंगा में उतराया मिला शव
जलीलपुर चौकी पर दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
लाश मिलने पर परिजनों में छाया मातम
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव से छह दिन पहले गायब 22 वर्षीय युवक का शव मंगलवार की शाम अवधूत भगवान रामघाट गंगा में उतराया मिला। लाश मिलने के बाद उसकी पहचान लापता प्रिंस पटेल के रूप में हुयी।
आपको बता दें कि मढ़िया गांव निवासी 22 वर्षीय प्रिंस पटेल पुत्र स्वर्गीय रामकुमार पटेल डेढ़ साल पहले पिता की मृत्यु के बाद बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर ट्रैक्टर चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। बीते दो जनवरी की दोपहर प्रिंस पटेल अपनी मां धन्नो देवी से 500 रुपया मांगकर जूता खरीदने की बात कहकर घर से निकाला। लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं आया।
काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि युवक वाराणसी राजघाट स्थित चंदन शहीद मजार के पास देखा गया है। परिजन वाराणसी पहुंचकर काफी खोजबीन किये। लेकिन सफलता नहीं मिली। परिजन 3 जनवरी को जलीलपुर चौकी पर जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराये। मंगलवार की शाम भगवान रामघाट पर गंगा मे उतराया शव मिलने पर दर्जनों ग्रामीण और परिजन जलीलपुर पुलिस चौकी पर पहुंच गये।
इस दौरान मां धन्नो देवी, भाई गौरव पटेल, ललित पटेल, बहन अंजलि पटेल आदि का रो रो कर बुरा हाल रहा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*