जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मौका मिला तो बजट भाषण में क्षेत्र की समस्याओं को उठाने लगे विधायक जी

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा सदन में "बजट सत्र" में बजट पर अपना विषय रखने के बाद सर्व समाज के सम्मान के साथ  ही सभी समाज के महापुरुषों के सम्मान के विषय को भी सदन में उठाया गया।
 

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल की मांग

विधानसभा क्षेत्र की 7 प्रमुख समस्याओं को उठाया

बजट का समर्थन करके बताया कल्याणकारी 
 

 

चंदौली जिले के मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा की बजट सत्र में जोरदार अभिभाषण देते हुए अपने क्षेत्र के विकास के साथ ही साथ प्रदेश सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट का समर्थन किया गया। बजट को ग्रामीण जनता के हित कर बताते हुए विपक्ष के ऊपर जोरदार प्रहार किया गया। इस दौरान मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए अपने विचार भी रखे गए।

MLA Ramesh Jaiswal

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा सदन में "बजट सत्र" में बजट पर अपना विषय रखने के बाद सर्व समाज के सम्मान के साथ  ही सभी समाज के महापुरुषों के सम्मान के विषय को भी सदन में उठाया गया। साथ ही साथ मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए भी सदन का ध्यान आकृष्ट कराया गया। इस दौरान विधायक ने इन मांगों को रखा....

MLA Ramesh Jaiswal

1- विधानसभा मुगलसराय में खिलाड़ियों के लिए एक मिनी स्टेडियम की मांग
2- नगर पालिका पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका व नगर पंचायत चन्दौली में एक एक चिल्ड्रेन पार्क 
3. नगरपालिका व नगर पंचायत में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट(STP)लगाने की मांग 
4. विधानसभा क्षेत्र सहित जिले की कई सड़को को चिन्हित कर बनवाने की मांग 
5-चन्दौली तहसील स्तर पर एक अग्निशमन केन्द्र खोलने की मांग 
6- चन्दौली स्थित पं. कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  बीएससी, बीकॉम के साथ साथ एम एससी व एम कॉम की पढ़ाई प्रारम्भ कराने की मांग 
7. बबुरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अविलंब खोलने की मांग 

इन सभी मांगों को उठाने के साथ साथ विधायक के द्वारा बजट का समर्थन किया गया व इसे राज्य हित के साथ ही साथ गरीब मजबूर लोगों को लाभ देने वाला कहा गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*