जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ईद मिलन समारोह में पहुंचे भाजपा विधायक रमेश जायसवाल, गले मिलकर दी बधाई

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर तहसील अंतर्गत लौंदा गांव में समाजसेवी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में ईद मिलन समारोह का सोमवार को आयोजन हुआ।
 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर तहसील अंतर्गत लौंदा गांव में समाजसेवी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में ईद मिलन समारोह का सोमवार को आयोजन हुआ। आयोजन में आए हुए मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल, बीजेपी के संजय सिंह बबलू सदर ब्लॉक प्रमुख, बब्बन सिंह चौहान पूर्व विधायक मुगलसराय ने आपसी भाईचारे के साथ गले मिलकर सेवई खाकर ईद की खुशियां एक दूसरे के साथ बांटी।


इस दौरान मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि यह बहुत पवित्र पर्व है, सभी को ईद की बधाई देते हुए कहां की सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर समय साथ चलेंगे। वही सदर ब्लाक प्रमुख चंदौली बबलू सिंह ने कहा ईद का दिन खुशी और अल्लाह को धन्यवाद करने का है। रमजान के रोजों में एक सच्चा मुसलमान सुबह से शाम तक अल्लाह की इच्छा के अनुसार रहता है। खाने-पीने की चीजें होने के बावजूद, वह उनसे मुंह मोड़ लेता है, शारीरिक इच्छाओं से दूर रहता है और अपने मन (नफस) को नियंत्रित करता है। 

MLA Ramesh Jaiswal Eid Celebratio
वही पूर्व विधायक बब्बन सिंह चौहान ने ईद के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि ईद का त्योहार मिल्लत और भाईचारे का त्योहार है। ईद के त्योहार पर सेवइयों की मिठास आपसी भाईचारे की भावना को मिल्लत में तब्दील करता है। वहीं ईद मिलन समारोह में खुर्शीद प्रधान ने कहा कि ईद हमारे लिए एक खुशी का दिन है क्योंकि इस दिन रोजों से फारिग हो जाते हैं और अल्लाह के मेहमान होते हैं तथा रब की ओर से माफी का परवाना मिल जाता है। ईद का दिन आपसी प्रेम और समानता का सबक सिखाता है। जबकि सद्दाम हुसैन ने सभी को ईद की बधाई देते हुए कहा कि वह सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर समय साथ चलेंगे।

MLA Ramesh Jaiswal Eid Celebratio
इस मौके पर भाजपा के नौगढ़ के ब्लॉक प्रमुख सुजीत सिंह शुदू पूर्व भाजपा ब्लॉक प्रमुख सुधीर सिंह पप्पू वाराणसी, समाजसेवी भोला बिंद, अजय सिंह, दानिश,रमेश बिंद, परसु बीडीसी, बबलू,गिरजा, फैजान बुलडाना,आजम, के साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*