जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय विधानसभा के सभी 4 मंडल अध्यक्षों का सम्मान, विधायक रमेश जायसवाल ने दी शुभकामनाएं

विधायक रमेश जायसवाल द्वारा मुगलसराय विधानसभा में नवनियुक्त चारों मंडल अध्यक्षों के से कहा गया कि पार्टी के द्वारा आप लोगों को बहुत ही खास जिम्मेदारी दी गयी है।
 

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल के कैंप कार्यालय पर सम्मान

नए मंडल अध्यक्षों का किया गया सम्मान

विधायक ने सहयोग का दिया आश्वासन

चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश जायसवाल द्वारा मुगलसराय विधानसभा में नवनियुक्त चारों मंडल अध्यक्षों के का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया और कहा कि नए साल में अपने दायित्व को ईमानदारी एवं लगन के साथ पूर्ण करने की शुभकामनाएं दी गयी।

mla ramesh jaiswal

आपको बता दें कि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा अपने कैंप कार्यालय पर मुगलसराय विधानसभा के नवनियुक्त चारों मण्डल अध्यक्ष क्रमशः दीनदयाल नगर के कुंदन सिंह, नियामताबाद दक्षिणी गंगाराम सहानी, नियामताबाद उत्तरी संदीप पटेल, चंदौली पश्चिमी विवेक सिंह धीरज को बुलाकर नियुक्ति पर बधाई दी गयी। इस मौके पर विधायक रमेश जायसवाल ने अंगवस्त्रम व मिठाई खिला कर कर उनके नए दायित्व के शुभकामनाएं दी।

mla ramesh jaiswal

मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश जायसवाल द्वारा मुगलसराय विधानसभा में नवनियुक्त चारों मंडल अध्यक्षों के से कहा गया कि पार्टी के द्वारा आप लोगों को बहुत ही खास जिम्मेदारी दी गयी है। सभी को अपने अपने दायित्व को ईमानदारी एवं लगन के साथ निभाना है और पार्टी के काम को और बेहतर करने की कोशिश करनी है। इसमें किसी तरह के सहयोग के लिए वह पूरी तरह से तैयार रहेंगे।

 इस अवसर पर संजय कनौजिया, संजय पासवान,भीम मोदी,  क्षितिज केसरी, विभूति जायसवाल के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

mla ramesh jaiswal

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*