66 लाख 95 हजार की लागत से बना पुल जनता को समर्पित, विधायक रमेश जायसवाल ने किया लोकार्पण

पांडेयपुर में पुल का हुआ लोकार्पण
ग्राम सभा बौरी में विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का हुआ उद्घाटन
बौरी में गंजी प्रसाद इंटर कॉलेज से रामदास बड़े बाबू घर तक बनेगा सीसी रोड
चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा के पांडेयपुर में असुरक्षित सेतु का निर्माण 66 लाख 95 हजार की लागत से पुल का लोकार्पण स्थानीय जनता से मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने करवाया।
इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि जिसका साक्षी क्षेत्र की हजारों देव तुल्य जनता रही साथ ही विधायक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने यह उद्घोष किया था कि मेरी सरकार में जिस कार्य का शिलान्यास होगा उसी कार्यकाल में इसका लोकार्पण भी होगा।

आज मुझे गर्व है कि मैने लघु सेतु का लोकार्पण कर प्रधानमंत्री जी के उस सपने को साकार किया है, मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है, साथ ही मुगलसराय चकिया से नारायणपुर पंप कैनाल तक 20 लाख 3 हजार सड़क का निर्माण कार्य व ग्राम सभा बौरी में गंजी प्रसाद इंटर कॉलेज से रामदास बड़े बाबू घर तक सीसी रोड और लेपन का कार्य ग्राम सभा बौरी में बब्बन सिंह के घर से अभिमन्यु सिंह के घर तक सड़क निर्माण कार्य , तीनों कार्य की लागत 85 लाख 42 लाख था। वहीं ग्राम सभा बौरी में अभिमन्यु सिंह के घर से वंश नारायण सिंह के घर तक के सड़क का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।

इस दौरान सड़क के निर्माण कार्य के शिलान्यास व उद्घाटन के अवसर ग्राम प्रधानगण सतीश सिंह,शेषमणि सिंह, सूरज सिंह महेंद्र कुमार माही महेंद्र श्रीवास्तव रामदिहल रामाश्रय मौर्य महेश जायसवाल सहित आस पास गांव के हजारों की जनसंख्या में जनता की उपस्थिति रही ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*