जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शासन स्तर पर विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा, विधायक रमेश जायसवाल ने दोहराया संकल्प

विधायक रमेश जायसवाल ने देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दूंगा । मैं शासन स्तर पर विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा। 
 

विधानसभा क्षेत्र में सीवर लाइन और इंटरलॉकिंग का कराया उद्घाटन

जनता को संबोधित करते हुए किया दावा

विधायक रमेश जायसवाल बता रहे हैं अपना संकल्प

चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल जनहित से जुड़े कार्य के प्रति पूरी तरह समर्पित दिखाई दे रहे हैं ।  साथ ही साथ इस बात का दावा कर रहे हैं कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए शासन स्तर से तमाम तरह की योजनाएं और परियोजनाएं लाकर विधानसभा को सर्वोपरि बनाने की कोशिश करेंगे।

उसी क्रम में आज अपने विधानसभा क्षेत्र के नियामताबाद ब्लॉक के ग्राम सभा सिरसी में 6 लाख 80 हजार व ग्राम-सभा पचोखर के राजस्व गांव खुटहन में 5 लाख का सड़क निर्माण कार्य विधायक रमेश जायसवाल के द्वारा कराया जा रहा है ।

MLA Ramesh jaiswal

 विकास खण्ड पर कार्य योजना से इंटरलॉकिंग सड़क व सीवर कार्य का उद्घाटन  स्थानीय   गांव के देव तुल्य जनता द्वारा सिरसी में वही ग्राम सभा खुटहन में 104 वर्षीय वृद्ध दादी मां के हाथों करवाया साथ ही यह भी बताते चले की  इस अवसर पर स्थानीय जनता ने कहा कि पहली बार कोई ऐसा विधायक आया है जो स्वयं  उदघाटन ना कर  स्थानीय जनता से करवा रहा है । यह हम सभी क्षेत्र वासियों का सम्मान है।

 इसी कड़ी में विधायक रमेश जायसवाल ने देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दूंगा । मैं शासन स्तर पर विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा।  मुगलसराय विधानसभा के विकास के लिए वह अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे ताकि छोटी से छोटी समस्या का भी समाधान हो जाए और बड़ी से बड़ी परियोजना भी मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में दिखाई दे।

 उद्घाटन के अवसर पर अनिल मौर्य,सुलेख बिंद,सोमरू बिंद,राजकुमार सेठ साहनी, पचोखर प्रधान महेंद्र श्रीवास्तव, अम्बरीष जायसवाल,विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया , सहित गांव की देव तुल्य जनता उपस्थित रही।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*