विधायक ने चिट्ठी लिखकर डीएम व जिला पंचायत को दिलायी याद, इन 6 कामों को जल्द कराएं
मुगलसराय विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल
जिलाधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष को लिखा पत्र
जानें किन-किन गांवों में काम कराने का है प्रस्ताव
चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा सीट के भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आधा दर्जन कार्यों के लिए जिला पंचायत के कार्यवृत्त में शामिल प्रस्तावों पर कार्य शुरू कराने के लिए पत्र जारी किया है। 17 जुलाई को लिखे गए पत्र को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर डालकर इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा 6 जून को लिखा पत्र भी जारी किया है, जिसमें 14 कार्यों को कराने के लिए जिलाधिकारी को कहा गया है।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल ने जिलाधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष को जारी किए गए पत्र में पांच स्थानों पर है हाट बाजार और टिन शेड लगवाने के लिए प्रस्ताव दिया है, जबकि चकिया मुगलसराय मार्ग से लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय परिसर तक सीसी रोड ने निर्माण करने के लिए रखे गए प्रस्ताव पर जल्द से जल्द कार्य शुरू करने की बात कही है।
विधायक रमेश जायसवाल ने जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में कहा है कि उनके द्वारा दिए गए समस्त कार्य जिला पंचायत की 2023-24 के कार्यवृत्त में सम्मिलित है। अतः इनको जल्द से जल्द संपन्न कराने की कृपा करें..
1-धपरी हनुमान मंदिर पर टिन सेड।
2-जगदीश सराय में काली मंदिर पर टिन सेड।
3-बबुरी बागेश्वरी माता मंदिर पर टिन सेड।
4-कुंडलियां डीह बाबा मंदिर पर टिन सेड।
5-चन्दौली राम जानकी मंदिर पार्वती सेड।
6-लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज तक सी0सी0 रोड का निर्माण।
इसके साथ साथ नगर पालिका इलाके में एक दर्जन से अधिक कार्यों को कराने के लिए कराने के लिए कहा है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






