राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी महाविद्यालय में विधायक ने फहराया तिरंगा, देशभक्तों से की अपील
चंदौली जिले में 26 जनवरी 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी महाविद्यालय कमलापुर एकौनी में आयोजित कार्यक्रम में मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल का महाविद्यालय के प्रबन्धक अरविन्द त्रिपाठी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने देश आज़ाद कराने वाले सभी महापुरुषों को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही कहा कि आज जो हमारे देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ देश के प्रति समर्पित कर दिया है उनकी यह कुर्बानी हमें कभी नहीं भूलना चाहिए। आगे कही कि गणतंत्र दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि 26 जनवरी 1950 को पूरे 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगा कर बनाया गया संविधान लागू किया गया था और हमारे देश भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया। भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था। लेकिन इस स्वतंत्रता को सही मायने 26 जनवरी 1950 को मिली, जब हमने भारत में 'संविधान' लागू कर लोकतंत्र स्थापित किया। केवल स्वतंत्रता मिलना उतना महत्वपूर्ण नहीं था, क्योंकि स्वतंत्रता के बाद भारत की स्थिति और किसी देश की तरह हो सकती थी जहां तानाशाही, राजतन्त्र, सैन्य शासन इत्यादि फिर जड़ें जमा लेते। लेकिन भारत के फाउंडर-फादर्स (संस्थापक पितामहों) ने हमें सुरक्षित भविष्य दिया, एक शानदार संविधान को देकर।
महाविद्यालय के प्रबंधक एवं रेल मंत्रालय के सदस्य अरविन्द त्रिपाठी ने ध्वजारोहण करने के पश्चात छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने देश पर गर्व महसूस होता है कि आज हमारा देश पूर्ण रूप से गणराज्य देश है। हमारा भारत महान है। इसे बाद अच्छे अंक लाने वाले महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश सिंह, डॉ सुभाष यादव, डॉ मनोज कुमार, प्रो.शशि पटेल, प्रो. धनंजय यादव (अजय), प्रो. स्यामवंती मौर्य, प्रो. सुमन मौर्य, प्रो. अर्चना सिंह, प्रो. शिवा सिंह, प्रो. ज्योति पांडेय, कपिल देव यादव सुभाष यादव एवम् संजय उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*