मुगलसराय में एक दर्जन सड़कों पर खर्च होगा 3 करोड़ 68 लाख, जानिए कौन सी सड़कों पर पहले होगा काम

विधायक रमेश जायसवाल की पहल
3 करोड़ 68 लाख 89 हजार रुपए की लागत से 12 सड़कों की मरम्मत का शिलान्यास
विकास की गति न रुकने देने का संकल्प दोहराया
चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा सीट के विधायक रमेश जायसवाल ने एक बार विकास कार्यों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी है और खुद को जनहित से जुड़े कार्यों के प्रति पूरी तरह समर्पित कर रखा है। उसी क्रम में आज अपने विधानसभा क्षेत्र के नियामताबाद ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 3 करोड़ 68 लाख 89 हजार रुपए की लागत से 12 सड़कों का शिलान्यास व उद्घाटन किया।

इस मौके पर विधायक रमेश जायसवाल ने स्थानीय गांव के देव तुल्य जनता व महिलाओं के हाथों सभी शिलान्यास व उद्घाटन का कार्य करवाया। साथ ही यह भी बता या कि भाजपा सरकार स्थानीय स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है और जनता की हर छोटी बड़ी समस्या को हल करने की कोशिश की जाएगी।

विधायक ने कहा कि पड़ाव भूपौली मार्ग बहादुरपुर की लागत 18 लाख 33 हजार, कुंडा खुर्द चौराहा मार्ग की लागत 39 लाख 90 हजार, कुंडा खुर्द मलहिया बस्ती संपर्क मार्ग की लागत 38 लाख 70 हजार, मवई मार्ग से सुल्तानीपुर मार्ग की लागत 21 लाख 10 हजार, हरिशंकर पुर रोड से मोहम्मदपुर सड़क निर्माण कार्य की लागत 16लाख 50 हजार और पड़ाव भूपौली मार्ग से सूजाबाद मार्ग की लागत 32 लाख 70 हजार है।
इसके साथ ही साथ चंदासी से भोगवर मार्ग नवीनीकरण हेतु लागत 42 लाख 96 हजार, चंदासी से भोगवार मार्ग विशेष मरम्मत मार्ग का निर्माण की लागत 38 लाख 70 हजार, चंदौली टडिया मार्ग की विशेष मरम्मत 22 लाख 70 हजार, जीटी रोड से चैनपुर मार्ग विशेष मरम्मत की लागत 37 लाख 40 हजार, मवई सुलतानीपुर मार्ग नई बस्ती विशेष मरम्मत की लागत 23 लाख 60 हजार है।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने जनता ने कहा कि पहली बार कोई ऐसा विधायक आया है जो स्वयं उदघाटन न करके स्थानीय जनता से करवा रहा है। यह हम सभी क्षेत्रवासियों के सम्मान की बात है। इसी कड़ी में विधायक रमेश जायसवाल ने देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विकास की गति रुकने नहीं दूंगा। मैं शासन स्तर पर विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा।
उद्घाटन व शिलान्यास के अवसर पर संदीप पटेल, संजय पासवान ,रवि चौधरी, राजू साहनी, कुंडा खुर्द प्रधान श्यामजी यादव, कुंडा कला प्रधान, अनिल चौहान, मवई प्रधान खुर्शीद आलम, याहिया खान बब्बन, सुनील शर्मा, विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया सहित गांव की जनता उपस्थित रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*