जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल में लगभग 20 करोड़ लागत से बनने वाली सड़क का किया भूमि पूजन

सड़क को बनाने की मांग विगत कई वर्षों से हो रही थी। मेरे अथक प्रयास से अब यह संभव हो पाया है और बहुत जल्दी यह सड़क लगभग एक वर्ष के अंदर बनाकर जनता को समर्पित की जाएगी।
 

चंदौली जिले के मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा पंचवटी से मुगलसराय की रोड की चौड़ीकरण का भूमि पूजन कर सड़क निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया।

बता दें कि मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र में बन रहे मुगलसराय रेलवे क्रॉसिंग से पंचवटी रामनगर कार्य का चौड़ीकरण एवं शुद्धिकरण के कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल ने शिलान्यास किया।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि मेरे विधानसभा मुगलसराय में प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से व मेरे प्रयास से  इस सड़क का निविदा  19 करोड़ 98 लाख 85 हजार रुपए की लागत से सड़क की संस्तुति  हो गई है। साथ ही  निविदा की कार्रवाई पूर्ण हो गई है। बुधवार अपने क्षेत्र के सम्मानित जनता के हाथों से भूमि पूजन कराकर उसे कार्य की शुरुआत करायी जा रही है।

mla ramesh jaiswal

कहा जा रहा है कि सड़क को बनाने की मांग विगत कई वर्षों से हो रही थी। मेरे अथक प्रयास से अब यह संभव हो पाया है और बहुत जल्दी यह सड़क लगभग एक वर्ष के अंदर बनाकर जनता को समर्पित की जाएगी। इस सड़क को बनाने में उन लोगों को  मुआवजे की धनराशि दी जाएगी, जिन लोगों के मकान व दुकान उसके जद में आएंगे। उन्हें कोई तकलीफ और  नाराजगी ना हो, इसके लिए शासन से यह धनराशि अव मुक्त कराई गई है।

 यह सड़क इस क्षेत्र के लोगों के लिए व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी बहुत लाभकारी होगी। इस सड़क से कम से कम 20 गांव के ग्रामवासियों को वाराणसी, बीएचयू, ट्रॉमा सेंटर आने जाने का सुविधा मिलेगी। व्यावसायिक दृष्टिकोण से व्यापारियों को बहुत लाभ होगा। इसके लिए वह सारे के सारे क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कुंदन सिंह, उत्तरी मण्डल अध्यक्ष संदीप पटेल,सभासद गण, सुरेंद्र चौहान राजेश चौहान डब्बा तिवारी रमेश चौहान, प्रधानगण, सूरज सिंह, बब्बू सिंह,धर्मराज पाल, अनिल सिंह,इत्यादि लोगों के साथ-साथ क्षेत्र की जनता उपस्थित रहे। सभा का संचालन भाजपा पश्चिमी के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनकर ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*