जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नियामताबाद ब्लॉक की कठौडी ग्राम पंचायत‌ का बनेगा मुख्य द्वार, विधायक ने किया शिलान्यास

विधायक ने जन आकांक्षा को देखते हुए मुख्य द्वार का शिलान्यास कर ग्रामीणों को सौगात दी। इससे गांव सभा की पहचान के साथ-साथ यह प्रवेश द्वार गांव की शोभा बढ़ाने का भी काम करेगा।
 

मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने किया भूमि पूजन

  गांव के चौमुखी विकास के लिए पंचायत स्तर पर कोशिश जारी

विधायक बोले-  प्रवेश द्वार से बढेगी गांव की शोभा

चंदौली जिले के नियामताबाद ब्लाक अंतर्गत कठौडी ग्राम पंचायत‌ के मुख्य द्वार का शिलान्यास मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने भूमि पूजन कर किया। इस दौरान आधा दर्जन ग्राम प्रधान भूमि पूजन में शामिल हुए। विधायक ने कहा कि शासन के मंशा अनुरूप गांव का चौमुखी विकास पंचायत स्तर पर किया जा रहा है।

आपको बता दें कि कठौरी गांव के ग्रामीणों ने मुख्य द्वार बनाने के लिए कई बार विधायक रमेश जायसवाल को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था। विधायक ने जन आकांक्षा को देखते हुए मुख्य द्वार का शिलान्यास कर ग्रामीणों को सौगात दी। इससे गांव सभा की पहचान के साथ-साथ यह प्रवेश द्वार गांव की शोभा बढ़ाने का भी काम करेगा।

MLA Ramesh Jaiswal

 भूमि पूजन के दौरान इन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। खासकर गांव से लेकर नगर तक समग्र विकास कर जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। शासन के मंसा  अनुरूप गांव का चौमुखी विकास पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में नियामताबाद विकास खंड के कठौडी गांव के  मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण करने के उद्देश्य से भूमि पूजन कर इसका शुभारंभ किया जा रहा है। जल्द ही यह प्रवेश द्वार बनकर गांव की शोभा बढ़ाने का  काम करेगा।

MLA Ramesh Jaiswal

 इस मौके पर ग्राम प्रधान रंजना कुमारी बिंद, कमलेश बिंद, ग्राम प्रधान धपरी संजय सोनकर, बरहुली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद बिन्द, संतोष जायसवाल, मुराहु बिंद, सत्य प्रकाश बिंद, मास्टर रघु विंद, प्यारेलाल बिंद, गणेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*