मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल का है सड़कों पर जोर, 20 लाख से 2 गांवों की सड़कों का कराया शिलान्यास
विधायक निधि से बरहुली में 9 लाख 93 हजार रुपये मंजूर
धपरी गांव में 9 लाख 98 हजार रुपये की लागत से बनेगी सड़क
गांव के लोगों से कराया शिलान्यास
चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा के विधायक रमेश जायसवाल जनहित और विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लगातार धरातल पर उतार रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के नियामताबाद विकास खंड के ग्राम सभा बरहुली और धपरी में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कराया। विधायक निधि से बरहुली में 9 लाख 93 हजार रुपये और धपरी में 9 लाख 98 हजार रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।

विशेष बात यह रही कि इस बार शिलान्यास किसी राजनेता या अधिकारी द्वारा नहीं, बल्कि गांव की देव तुल्य जनता और महिलाओं के हाथों कराया गया। यह पहल न सिर्फ एक नई परंपरा की शुरुआत है, बल्कि जनप्रतिनिधित्व को सशक्त बनाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। स्थानीय लोगों ने विधायक की इस सोच की सराहना करते हुए कहा कि यह पहली बार है जब कोई जनप्रतिनिधि खुद शिलान्यास करने के बजाय जनता को वह सम्मान दे रहा है।
शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक रमेश जायसवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, "हमारे क्षेत्र में विकास की रफ्तार रुकने नहीं दी जाएगी। मैं पूरी ताकत के साथ शासन-प्रशासन से समन्वय बनाकर क्षेत्र में हर प्रकार की सुविधाएं दिलाने का प्रयास कर रहा हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि यह सड़कें केवल कंक्रीट का ढांचा नहीं, बल्कि जनता के विश्वास की नींव हैं, जिन्हें मजबूती से खड़ा करना उनका संकल्प है।

इस अवसर पर धपरी ग्राम प्रधान संजय सोनकर, बरहुली प्रधान विनोद बिंद, घूरो प्रधान रमेश सोनकर, रेमा प्रधान लवकुश बिंद, दिलीप कन्नौजिया, बनारसी बिंद, जीवन बिंद, विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें विकास पुरुष की संज्ञा दी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






