मुगलसराय विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास और भूमिपूजन, लोगों को मिलेगी राहत
चंदौली जिले के दीनदयाल नगर की विधायक साधना सिंह ने विशेष मरम्मत योजनान्तर्गत सराय छोटू सम्पर्क मार्ग के विशेष मरम्मत का भूमि पूजन व शिलान्यास किया।

मुगलसराय विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास और भूमिपूजन
लोगों को मिलेगी राहत
चंदौली जिले के दीनदयाल नगर की विधायक साधना सिंह ने विशेष मरम्मत योजनान्तर्गत सराय छोटू सम्पर्क मार्ग के विशेष मरम्मत का भूमि पूजन व शिलान्यास किया।
विधायक ने कहा कि विकास योजनाओं को जल्द पूरा करने के लिए संबधित विभागों को निर्देशित किया गया है और जल्दी ही इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा, इससे यातायात सुगम होगा। सड़क न होने से कई ग्रामों के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सड़क की कमी लोगों को खल रही थी, इसके चलते कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर गंतव्य तक पहुँचना पड़ता था, ऐसे में पक्की सड़क निर्माण की मांग पिछले काफी दिनों से की रही थी। सरकार ने सड़क निर्माण को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। विधायक ने इसके लिए शिलान्यास करते हुए मरम्मत कार्य शुरू कराने के काम किया है।

विधायक ने कहा केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार विकास के मुद्दे पर काम कर रही है। जनपद में तमाम परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। निर्माण पूर्ण होने के बाद जिले की तस्वीर बदल जाएगी। कहा, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री और सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय विकास के लिए तत्पर हैं। उनका सहयोग लगातार मिलता रहता है। इसकी बदौलत जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*