DDU जंक्शन पर चेकिंग में पकड़े गए 2 मोबाइल चोर, एक शराब तस्कर भी गिरफ्तार

RPF व GRP ने दो शातिर मोबाइल चोरों को भेजा जेल
साथ ही 10 लीटर शराब के साथ एक अभियुक्त भी गिरफ्तार
जारी है स्टेशन पर चेकिंग अभियान
चंदौली जिले के डीडीयू नगर जीआरपी पुलिस ने दो मोबाइल चोर के पास से 5 एंड्राइड फोन बरामद किया । इसके साथ ही साथ एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से नाजायज 10 लीटर देशी शराब बरामद की गई।
बता दें कि डीडीयू नगर जीआरपी व आरपीएफ के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान दो शातिर अंतराज्यीय मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से पांच विभिन्न कंपनियों के एंड्रॉयड फोन बरामद हुए। जिनके द्वारा ट्रेन के यात्रियों को अपना शिकार बनाकर उनके सामान व कीमती फोन चोरी कर बेचकर आर्थिक धन कमाने की का कार्य किया जाता था।

गिरफ्तार अभियुक्तों में किशन चौहान पुत्र राम मदन निवासी मिश्रा लहौली थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर तथा दूसरा अभियुक्त शत्रुघ्न उर्फ सोनू कुमार सिंह पुत्र पप्पू सिंह निवासी बड़का लहवर वर थाना बड़हरा जिला आरा बिहार को गिरफ्तार किया गया ।
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ चोरी के मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें किशन चौहान के खिलाफ एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं । जिसमें जीआरपी प्रयागराज, जीआरपी मिर्जापुर ,जीआरपी कानपुर सहित जीआरपी डीडीयू नगर में मुकदमे दर्ज है । वही दूसरे अभियुक्त शत्रुघ्न के खिलाफ आधे दर्जन मुकदमे दर्ज है जो कि जीआरपी लखनऊ जीआरपी, प्रयागराज तथा जीआरपी डीडीयू नगर में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। संबंधित अभियुक्तों के खिलाफ विधि कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

वही डीडीयू स्टेशन पर जीआरपी द्वारा एक साथी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 10 लीटर देसी नाजायज शराब बरामद की गई।
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त रूपेश कुमार पुत्र अशोक निवासी ग्राम गौरा थाना जगदीशपुर जिला भोजपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया जिसके पास में 50 आदत विंडसर लाइम नजायज देसी शराब बरामद की गई। जिसकी कीमत₹3000 है।
अभियुक्त ने इस संबंध में बताया कि यह ट्रेन के माध्यम से शराब को ले जाकर बिहार में ऊंचे दाम में बेचने का कार्य करता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*