जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नेतागिरी चमकाने के लिए पहुंचे LBS के पूर्व अध्यक्ष, फोन वितरण के दौरान हंगामा

प्रो संजय पाण्डेय उसने कहा कि इस मोबाइल शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाएगी इसी कारण उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यह फ़ोन छात्र छात्राओं में वितरित किया जा रहा है।
 

मोबाइल फोन वितरण को लेकर किया हंगामा

नायब तहसीलदार के जाने के बाद टीचर से हुई कहां सुनी

पूर्व अध्यक्ष कपिल यादव ने प्रधानाचार्य के सामने हंगामा

चंदौली जिले के लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में रविवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बीए और बीकाम के छात्राओं को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्राप्त मोबाइल फोन का वितरण किया था, जबकि मौके पर कम छात्र को फोन मिलने से पूर्व अध्यक्ष कपिल यादव ने प्रधानाचार्य के सामने हंगामा शुरू कर दिया। फिर एलपीएस पीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य उदय मिश्र के आश्वासन पर छात्र संघ शांत हुए।

आपको बता दें कि लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर के पंडित पारसनाथ तिवारी परिसर में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत BA और बीकॉम के छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्राप्त मोबाइल फ़ोन का नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी के हाथों से वितरण किया गया है।

 इस अवसर पर बोलते हुए नीरज चतुर्वेदी ने कहा कि मोबाइल फ़ोन के माध्यम से छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्य अध्ययन में सहयोग मिलेगा उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि के मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल ज्ञानार्जन के लिए करें जिससे लक्ष्य के अनुसार उन्हें सफलता मिले। उन्होंने कहा कि इस सरकार के हर वर्ग के छात्र छात्राओं को तकनीक के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही है। प्राचार्य प्रो उदयन मिश्र ने कहा कि मोबाइल ऐप आपके जीवन को नई दिशा दे सकता है लेकिन यह ज़रूरी है कि इसका प्रयोग सतर्कता के साथ ज्ञान अर्जन के लिए किया जाए।

प्रो संजय पाण्डेय उसने कहा कि इस मोबाइल शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाएगी इसी कारण उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यह फ़ोन छात्र छात्राओं में वितरित किया जा रहा है। मोबाइल फ़ोन वितरण के नोडल अधिकारी डॉक्टर अमितेश ने कहा कि बिना भेदभाव के सरकार के द्वारा मोबाइल फ़ोन का वितरण किया जा रहा है। फिर छात्र व छात्राओं को मोबाइल फोन वितरण करके समापन किया गया।

कुछ ही मिनट बाद छात्र व छात्राएं को मोबाइल फोन न मिलने से नाराज होने लगे, इसके बाद मौके पर पहुंचे पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कपिल यादव ने अपने हमराहियों के साथ प्रधानाचार्य से मुलाकात की, कहा कि महाविद्यालय में करीब 3500 से 4000 लगभग छात्र और छात्राएं हैं, कॉलेज प्रशासन द्वारा लगभग 300 बच्चों को ही मोबाइल फोन क्यों बांटा गया। इतना सुनते ही बीच में आए एक टीचर के ऊपर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कपिल यादव भड़क उठे। फिर प्राचार्य उदयनाथ मिश्रा के आश्वासन मिल जाने के बाद छात्र संघ अध्यक्ष शांत हुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज से वायरल हो रहा है।


 इस अवसर पर प्रो इशरत जहाँ, डा वंदना प्रो अमित, प्रो राजीव,  प्रो अरूण पाण्डेय , प्रोअजित ,डा भावना ,डा साधना डा ब्रजेश , डा संदीप ,शशिकला ,मीना ,सारिका राहुल सुनील ,रंजीत ,सुरेंद्र ,अतुल आदि के साथ लाभार्थी छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*