जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यहां छीना जाता है चलती ट्रेन में मोबाइल, गेट पर खड़े यात्री से मोबाइल छिनैती की एक और कोशिश ​​​​​​​

पड़ाव स्थित अवधूत भगवान राम हाल्ट स्टेशन के समीप बुधवार की शाम चार बजे ट्रेन के गेट पर खड़े यात्री की मोबाइल छीनने के लिए डंडा मार दिया। इस दौरान डंडा के प्रहार से यात्री नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आकर उसका दाया पैर कट गया।
 

मोबाइल बचाने में ट्रेन से गिरा यात्री

 फोन बचाने के चक्कर में यात्री का दायां पैर कटा

 अक्सर होती है इस इलाके में घटनाएं

 

चंदौली जिले के पड़ाव स्थित अवधूत भगवान राम हाल्ट स्टेशन के समीप बुधवार की शाम चार बजे ट्रेन के गेट पर खड़े यात्री की मोबाइल छीनने के लिए डंडा मार दिया। इस दौरान डंडा के प्रहार से यात्री नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आकर उसका दाया पैर कट गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को रामनगर स्थित लालबहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भर्ती कराया। 

बताते चलें कि झारखंड प्रांत के डाल्टेनगंज निवासी अजय कुमार पुत्र बनवारी साव वाराणसी अपने दोस्त पवन के यहां शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था। वह बुधवार की शाम काशी स्टेशन से किसी ट्रेन में सवार होकर घर के लिए निकला। ट्रेन पकड़कर डाल्टेनगंज जा रहा था। वही ट्रैन अवधूत भगवान राम हाल्ट के समीप जैसे ही पहुंची कि एक उचक्के ने गेट पर खड़े अजय पर हाथ पर डंडा से हमला कर दिया। इस दौरान अजय मोबाइल बचाने के चक्कर में नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसका पैर कट गया। आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची जलीलपुर पुलिस घायल युवक को उपचार के लिए रामनगर स्थित लालबहादुर शाखी चिकित्सालय में भेजा। 

आरोप है कि आये दिन यात्रियों की मोबाइल छिनैती होती रहती है। इस दौरान यात्री गिरकर घायल भी जाते है। यही नहीं कई यात्रियों की मौत तक हो चुकी है। लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कारगार कार्रवाई नहीं करती। वही कुछ दिन पूर्व रेलवे ट्रैक से कुछ युवकों ने पत्थर मारकर स्मृति उपवन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा के चारों तरफ लगे वैराकोडिंग का शीशा तोड़ दिया था।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*