जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में पांचवी मोहर्रम पर दुलदुल का निकाला जुलूस, शिया समुदाय के लोगों ने जंजीर से किया मातम, लोगों की उमड़ी भीड़

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुल्हीपुर में पांचवें मोहर्रम को शिया समुदाय के लोगों ने देर रात दुलदुल का रोड पर जुलूस निकाला। जंजीरी मातम देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई
 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुल्हीपुर में पांचवें मोहर्रम को शिया समुदाय के लोगों ने देर रात दुलदुल का रोड पर जुलूस निकाला। जंजीरी मातम देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई, इस दौरान जुलूस शांतिपुर संपन्न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Moharram julus


 बता दें कि मोहर्रम का चांद नजर आते ही शिया समुदाय के लोग 10 दिन मजलिस मानते हैं इसी क्रम में दुल्हीपुर के शिया समुदाय के लोगों ने दुलदुल का जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान समुदाय के लोगों ने जंजीरी मातम किया, जंजीरी मातम के के दौरान  लोगों ने गुलाब जल व अन्य दावों का स्प्रे कर रहे थे। क्योंकि जिस जंजीर में चाकू के अपनी अपनी पीठ से खून निकलते हैं, उसी को देखते हुए लोग गुलाब जल छिड़कते रहते हैं जिससे उनको किसी प्रकार का इन्फेक्शन ना हो। इस खेल को देखने वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

कार्यक्रम में मुगलसराय थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह व एसआई दो कांस्टेबल मौके पर दिखे। जुलूस खत्म होते ही प्रशासन ने राहत की सांस ली। 

Moharram julus


इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि दुलदुल का रात्रि मे जुलूस निकाला गया था। जुलूस शांतिपुर तरीके से संपन्न हो गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*