कोबुडो मार्शल आर्ट्स में मदर टेरेसा विजेता, 9 गोल्ड के साथ ज्योति कॉन्वेंट रहा उपविजेता
चंदौली जिले के नियामताबाद क्षेत्र के रेमा मोड़ स्थित एक विद्यालय में दो दिवसीय प्रथम जिलास्तरीय कोबुडो मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हुआ। जिसमें मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल विजेता, ज्योति कॉन्वेंट स्कूल उपविजेता तथा राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।
आपको बता दें कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुख्य अतिथि राम प्रकाश व अन्य अतिथिगण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ चंदौली एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के महासचिव कुमार नंदजी ने बताया कि खिलाड़ियों ने आपस में मुकाबला किया। जिसमें मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल 12 गोल्ड, 11 सिल्वर तथा 14 ब्रांज मेडल के साथ प्रथम स्थान पर रहे तो नी गोल्ड, 10 सिल्वर, 10 ब्रांज मेडल के साथ ज्योति कॉन्वेंट स्कूल द्वितीय स्थान पर तथा छह गोल्ड, पांच सिल्वर, 10 ब्रॉन्ज मेडल के साथ राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल तृतीय ट्रॉफी पर रहा।
बताते चलें कि सभी विजेताओं को कार्यक्रम अध्यक्ष सुनील देवता ने ट्रॉफी प्रदान करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि खेल में जब भी कोई इक्यूपमेंट की जरूरत हो आपके लिए उपस्थित रहूंगा।
इस मौके पर डॉ. विनय वर्मा, डिंपल सिंह, प्रेम प्रकाश यादव, दुर्गेश पाण्डेय मौजूद रहे।
इस दौरान रेफरी एवं जज की भूमिका में प्रताप नारायण चौबे, रोहित यादव, शालिनी जायसवाल, नीरज गुप्ता, अमन चौहान रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*