जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली पुलिस ने मौनी अमावस्या 2026 के लिए जारी किया रूट डायवर्जन; मुगलसराय, पड़ाव और बलुआ जाने वाले रास्तों में बड़ा बदलाव

मौनी अमावस्या पर्व के मद्देनजर चंदौली पुलिस ने 17 जनवरी की रात से रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। मुगलसराय, पड़ाव और बलुआ घाट की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर पाबंदी रहेगी। यात्री परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

 
 

17 जनवरी रात 12 बजे से डायवर्जन लागू

पड़ाव से राजघाट की ओर वाहन प्रतिबंधित

मालवाहक वाहनों को गोधना और रिंग रोड भेजा जाएगा

बलुआ गंगा घाट की ओर चौपहिया वाहन बंद

18 जनवरी की रात तक प्रभावी रहेगी व्यवस्था

मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर गंगा स्नान के लिए उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए चंदौली पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए 'रूट डायवर्जन' प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था शनिवार (17 जनवरी 2026) की रात्रि 12:00 बजे से लागू हो जाएगी और रविवार (18 जनवरी 2026) की रात्रि 12:00 बजे तक प्रभावी रहेगी। प्रशासन ने मालवाहकों और भारी वाहनों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

पड़ाव और मुगलसराय क्षेत्र के लिए डायवर्जन
पड़ाव चौराहे से वाराणसी (राजघाट) में प्रवेश करने वाले वाहनों को अब रामनगर होकर एनएच-19 या बहादुरपुर होते हुए रिंग रोड से जाना होगा। अन्य प्रमुख बदलाव निम्न हैं:----

1-गंजी प्रसाद तिराहा: पिकअप, मैजिक और डीसीएम जैसे भार वाहनों को गोधना चौराहा से एनएच-19 की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

2-सनबीम/एफ़सीआई तिराहा: मुगलसराय से वाराणसी जाने वाले मालवाहक साहुपुरी तिराहे से रामनगर की ओर भेजे जाएंगे। एफ़सीआई से पड़ाव की ओर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

3-कोयला मंडी व कटरिया: यहाँ से किसी भी ट्रक को पड़ाव चौराहे की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी।

4-रिंग रोड का प्रयोग: चंदौली से एयरपोर्ट, सारनाथ, जौनपुर या गाजीपुर जाने वाले वाहनों को पचफेड़वा रिंग रोड का उपयोग करना होगा।

बलुआ गंगा घाट क्षेत्र के लिए विशेष निर्देश
बलुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु वाहनों पर कड़ा नियंत्रण रहेगा:------

1- चौबेपुर पुल: वाराणसी की तरफ से आने वाले दोपहिया वाहनों को छोड़कर समस्त वाहनों को चौबेपुर में ही रोक दिया जाएगा।

2- चहनिया चौराहा: यहाँ से बलुआ गंगा घाट की तरफ मोटरसाइकिल को छोड़कर सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

3-टेढ़ी नहर पुलिया (सराय): यहाँ से साइकिल और मोटरसाइकिल का भी बलुआ घाट की ओर जाना प्रतिबंधित है।

4-बलुआ थाना तिराहा: पुल रोड से गंगा घाट की ओर किसी भी प्रकार के वाहन का जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

यात्रियों के लिए सलाह 
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि मौनी अमावस्या के दिन इस डायवर्जन प्लान का पालन करें और अनावश्यक जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का चुनाव करें। आपातकालीन सेवाओं (जैसे एम्बुलेंस) के लिए विशेष रियायत दी जा सकती है, लेकिन सामान्य यातायात के लिए नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*