पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल संसदीय समिति की बैठक संपन्न, रेल विकास और यात्री सुविधाओं पर हुई चर्चा

डीडीयू रेल मंडल कार्यालय में आयोजित हुई बैठक
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने की अध्यक्षता
चंदौली, सासाराम, आरा समेत कई सांसद रहे मौजूद
रेल विकास और यात्री सुविधाओं पर हुआ गंभीर मंथन
चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल की मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, डीडीयू के सभागार में किया गया। इस बैठक में मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न संसदीय क्षेत्रों के माननीय सांसदों एवं उनके प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। बैठक की अध्यक्षता पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने की।

बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई, साथ ही रेल के समग्र विकास और यात्री सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने हेतु सांसदों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना सहित मंडल व मुख्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह, सासाराम से सांसद मनोज कुमार, आरा से सांसद सुदामा प्रसाद, काराकाट से सांसद राजा राम सिंह, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह एवं साधना सिंह की उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त गया से केंद्रीय मंत्री एवं सांसद जीतन राम मांझी के प्रतिनिधि राजेश पांडेय, बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के प्रतिनिधि अजीत कुमार तथा औरंगाबाद सांसद अभय कुमार सिन्हा के प्रतिनिधि संजय कुमार ने भी भाग लिया।
बैठक में सांसदगण ने मंडल के अंतर्गत आधारभूत संरचना, स्टेशन पुनर्विकास, यात्री सुविधा, नई ट्रेनों की आवश्यकता, समय पालन, स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और कुशल टिकटिंग प्रणाली जैसे विषयों पर सुझाव रखे। सांसदों ने यह भी आग्रह किया कि रेल परियोजनाओं को प्राथमिकता देते हुए शीघ्रता से पूरा किया जाए।
बैठक की शुरुआत में महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने सांसदों का स्वागत करते हुए रेलवे द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में जनवरी-फरवरी 2025 में आयोजित कुंभ मेला के दौरान 1760 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया।
यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकट काउंटर, और नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की गई। मंडल के तहत 22 स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) स्थापित की गई हैं, 12 स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण पूर्ण हो चुका है और 21 अन्य पर कार्य प्रगति पर है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*