जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव में अम्बिका प्रसाद अध्यक्ष, रामअवध सिंह बने महामंत्री

चुनाव अधिकारी राजकुमार सिंह के अनुसार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए अंबिका प्रसाद व लक्ष्मीकांत के बीच सीधा मुकाबला रहा।
 

सकुशल मतदान के बाद हुयी मतगणना

वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए ओमप्रकाश गुप्ता चुने गए

कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सफीउर्रहमान का चुनाव

चंदौली जिले के मुगलसराय बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव शुक्रवार को गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। इसमें आमने के मुकाबले में अध्यक्ष पद पर अम्बिका प्रसाद ने अपने प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मीकांत को 49 मतों से शिकस्त दी। इस दौरान पीडीडीयू नगर तहसील में काफी गहमागहमी रही।

आपको बता दें कि चुनाव अधिकारी राजकुमार सिंह के अनुसार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए अंबिका प्रसाद व लक्ष्मीकांत के बीच सीधा मुकाबला रहा। जिसमें अंबिका प्रसाद को 171 व लक्ष्मीकांत को 122 मत मिले। अम्बिका प्रसाद ने 49 मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दी। वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए ओमप्रकाश गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवकुमार को 36  मतों से हराया। ओमप्रकाश गुप्ता को 164 व शिवकुमार को 128 मत मिले। जबकि महामंत्री के लिए रामअवध सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी रमेश कुमार को 243 मतों से शिकस्त दी। रामअवध सिंह को 268 व रमेश कुमार को 25 मत मिले।

mughalsarai bar association elction

इसके अलावा कनिष्ठ उपाध्यक्ष सफीउर्रहमान उर्फ सैफ, सह मंत्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह, आय व्यय निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह व सूचना मंत्री रविंद्र कुमार यादव पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए प्रमोद कुमार यादव, शिवाजी, आजाद अली सिद्दीकी व राजेश कुमार बिंद चुने गए। चुनाव में कुल 360 मतों में 295 मत पड़े। जबकि दो मत अवैध पड़े थे।


इस मौके पर संजय कुमार सिंह, चंदन कुमार त्रिपाठी, अरविंद कुमार यादव, विमल कुमार आदि मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*