जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव, उम्मीदवारों ने खरीदा नामांकन पत्र

चंदौली जिले के मुगलसराय बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर तहसील परिसर में गहमागहमी शुरू हो गई है। मंगलवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई। 

 

अधिवक्ताओं में चुनावी गहमागहमी तेज

मुगलसराय बार एसोसिएशन के चुनाव की ऐसी है तैयारी

चंदौली जिले के मुगलसराय बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर तहसील परिसर में गहमागहमी शुरू हो गई है। मंगलवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई। 

इस दौरान सम्भावित प्रत्याशी नामांकन पत्र खरीदने के लिए बार एसोसिएशन के काउंटर पर मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता सोहन प्रसाद ने बताया कि पहले दिन कुल नौ लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा। आगामी 6 व 7 जनवरी को 11 बजे से चार बजे तक नामांकन, 10 जनवरी को दो बजे तक नामांकन पत्रों की जांच व चार बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी तथा 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक मतदान कराया जाएगा। तत्पश्चात साढ़े चार बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। चुनाव को सम्पन्न कराने में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी। किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को मतदान केंद्र पर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। 

इस मौके पर स्वामीनाथ पाठक, विजय कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, अभय कुमार श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*