जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव, ओमप्रकाश खरवार बने अध्यक्ष

चुनाव अधिकारी सोहन प्रसाद के अनुसार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश खरवार व अंबिका प्रसाद के बीच सीधा मुकाबला रहा।
 

मुगलसराय बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव में जोरदार टक्कर

3 वोटों के अंतर से जीते ओमप्रकाश

 महामंत्री बने रविशेखर पटेल


चंदौली जिले के मुगलसराय बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव सोमवार को गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। आमने-सामने के मुकाबले में ओमप्रकाश खरवार ने अपने प्रतिद्वंद्वी अंबिका प्रसाद को तीन मतों से शिकस्त दी। इस दौरान पीडीडीयू नगर तहसील में काफी संख्या में पुलिस मौजूद रही।

चुनाव अधिकारी सोहन प्रसाद के अनुसार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश खरवार व अंबिका प्रसाद के बीच सीधा मुकाबला रहा। जिसमें ओमप्रकाश खरवार को 93 व अम्बिका प्रसाद को 90 मत मिले। ओमप्रकाश खरवार ने तीन मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दी। 

इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीशचंद्र पाठक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी, महामंत्री रविशेखर पटेल, सह मंत्री संजय कुमार, आय व्यय निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष रामविलास यादव, पुस्तकालय मंत्री रंजीत कुमार सिंह व सूचना मंत्री के लिए संतोष कुमार यादव निर्विरोध निर्वाचित किए गए। कुल 225 मतों में 183 मत पड़े। 

इस मौके पर अभयश्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, विजय कुमार, कार्तिक, पूर्व अध्यक्ष देवीदयालगुप्ता, पूर्व महामंत्री अरविंद यादव, जयप्रकाश यादव, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*