जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

इस दौरान सोहन प्रसाद ने कहा कि बार व बेंच के समन्वित प्रयास से ही वादकारियों को न्याय मिल पाता है। इसलिए दोनों में समन्वय होना बहुत ही आवश्यक है।
 

 मुख्य चुनाव अधिकारी सोहन प्रसाद ने दिलायी शपथ

अध्यक्ष ओमप्रकाश खरवार को पद व गोपनीयता की शपथ

शेष पदाधिकारियों ने भी ली शपथ 
 

चन्दौली जिले के मुगलसराय बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण व प्रमाणपत्र वितरण मंगलवार को एसोसिएशन कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ। इसमें मुख्य चुनाव अधिकारी सोहन प्रसाद ने अध्यक्ष ओमप्रकाश खरवार  को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। ततपश्चात अध्यक्ष ने शेष पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

mughalsarai bar association
इस दौरान सोहन प्रसाद ने कहा कि बार व बेंच के समन्वित प्रयास से ही वादकारियों को न्याय मिल पाता है। इसलिए दोनों में समन्वय होना बहुत ही आवश्यक है। कहा कि अधिवक्ता वादकारियों को न्याय सुलभ करने के साथ ही जनहित के मुद्दे पर मुखर रहते हैं। अधिवक्ता समाज के कर्णधार के रूप में कार्य करते हैं। इसलिए उन्हें आम लोगों को भी जागरूकता के लिए विधि की जानकारी देते रहना चाहिए। वहीं मनोज गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ता तहसील प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलता है। यदि कहीं किसी मामले में आपसी तालमेल नहीं हो पाता है तो उसे वरिष्ठों के सहयोग से आपस में मिलकर सुलझाना चाहिए।

 इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष देवीदयाल गुप्ता, पूर्व महामंत्री प्रमोद यादव, जेपी यादव, अरविंद यादव, अभय श्रीवास्तव, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*