जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया मुगलसराय मार्ग का भूमिपूजन, 200 करोड़ से बनेगी फोर लेन की सड़क

मुगलसराय से चकिया तक फोर लेन हाईवे का निर्माण कार्य किया जाना है, जिसको लेकर आज भूमि पूजन किया गया। इस सड़क की अनुमानित लागत 200 करोड़ रुपए है।
 

चंदौली जनपदवासियों को एक और अच्छी सड़क

जल्द एक और सड़क फोरलेन हाईवे मिलने की उम्मीद

छात्रशक्ति इंफ्रा लिमिटेड बनाएगा चकिया जाने वाली रोड

चंदौली जिले से चकिया की ओर जाने वाले लोगों के लिए जल्द ही फोरलेन की सड़क का निर्माण कराया जाने वाला है। उसके लिए 200 करोड़ रुपए लागत सड़क बनाई जाने का कार्य मंजूर हो गया है। इसके लिए काम करने वाली संस्था के रूप में छात्रशक्ति इंफ्रा लिमिटेड को चयनित किया गया है।


 आपको बता दें कि मुगलसराय से चकिया तक फोर लेन हाईवे का निर्माण कार्य किया जाना है, जिसको लेकर आज भूमि पूजन किया गया। इस सड़क की अनुमानित लागत 200 करोड़ रुपए है। छात्रशक्ति इंफ्रा लिमिटेड द्वारा इस हाईवे का निर्माण कराया जाएगा। इस हाईवे के बन जाने से वनांचल समेत चकिया वासियों को यात्रा करने में सुगमता होगी।

 बताते चलें कि राजमार्ग का निर्माण होने से अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों के सुगम राह उपलब्ध होगी। वाराणसी को भी जाम से निजात मिलेगी। चंदौली में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। सुगम यातायात से रोजगार का मार्ग भी प्रशस्त होगा। वहीं इसके बीच में औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा।

 मौके पर छात्र शक्ति इंफ्रा लिमिटेड के चैयरमैन योगेश सिंह, भूपेंद्र सिंह सहायक अभियंता, छत्रबली सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, हर्ष सिंह अवर अभियंता, पंकज थीमका का सुजीत विश्वकर्मा, छात्र शक्ति इंफो इंफ्रा लिमिटेड के पीएम विमलेश पांडे मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*