8 दिन और 25 हजार के इनाम के बाद भी पुलिस के हाथ खाली, काफी शातिर निकला गुड्डू पाठक
आखिर क्यों नहीं पता लगा पा रही है मुगलसराय की पुलिस
सारी टीमों की कार्रवाई भी फेल
गुड्डू पाठक पर इनाम की राशि 50 हजार करने की तैयारी
चंदौली जिले के मुगलसराय इलाके में पान व्यवसाय जगदीश चौरसिया को गोली मारने वाले अभियुक्त गुड्डू पाठक उर्फ अजय कुमार पाठक को पुलिस अब तक पकड़ने में नाकाम रही है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किए जाने के 3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बताया जा रहा है कि अगर कुछ दिनों तक वह हाथ नहीं लगा तो उसकी इनाम राशि बढ़ाकर 50,000 कर दी जाएगी।
आपको बता दें कि मुगलसराय इलाके में जगदीश चौरसिया को बीते बुधवार 14 जून की रात को गोली मार दी थी, जिसके बाद उसका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में कराया गया, जहां पर इलाज के बाद फिलहाल जगदीश चौरसिया अपने घर लौट आए हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
इस घटना के बाद पुलिस पर लगातार आरोपी को पकड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा था, लेकिन अभी तक गुड्डू पाठक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है, लेकिन पुलिस को कुछ ऐसे व्यक्तियों का सुराग मिला जो गुड्डू पाठक को संरक्षण दे रहे थे। ऐसे में पुलिस ने उनके दो सहयोगियों को जेल भेज दिया है और बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।
इसी बीच 18 जून को चंदौली जिले के पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल ने गुड्डू पाठक पर ₹25000 का इनाम घोषित किया था, ताकि जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके।लेकिन इनाम घोषित होने के बाद भी पुलिस छापेमारी का दावा तो कर रही है, लेकिन अभी तक उसका सुराग लगाने में फेल रही है।
इस बारे में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सर्किल के क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि गुड्डू पाठक के लिए छापेमारी जारी है। अगर वह हाथ नहीं लगता है तो उसके उपर इनाम बढ़ाकर 50 हजार किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*