जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दूल्हे की तरह सजी गाड़ी में ढोल नगाड़ों के साथ विदा हुए मुगलसराय कोतवाल दीन दयाल पांडेय

 उन्होंने कहा कि साहब की डांट इतनी कड़ी होती है कि सुनकर कान को बहुत कष्ट होता है, लेकिन उसको जो सहन कर लिया वह मीटिंग में अच्छी तरह से पेश होता था। उनकी डांट कार्यशैली में सुधार और अच्छा काम करने के लिए जरूरी लगती थी।
 

ऐसे दी गयी मुगलसराय कोतवाली में विदाई

सीओ ने साहब भी विदाई में हुए शामिल

दीनदयाल पांडेय की कार्यशैली से कई लोग थे खुश

नए कोतवाल ने भी ले लिया चार्ज

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली में बुधवार को थानाध्यक्ष के साथ तीन उप निरीक्षकों का स्थानांतरण हो जाने के बाद ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम वाले अंदाज में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुगलसराय कोतवाल दीनदयाल पांडेय का स्थानांतरण गाजीपुर जिला हो जाने पर विदाई दी गई। वही नए कोतवाल विजय बहादुर सिंह को अभिनंदन समारोह किया गया। कार्यक्रम में सीओ अनिरुद्ध सिंह, सम्मानित नागरिकगण, थाने के पुलिसकर्मियों ने माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी।

 Inspector Deen Dayal Pandey

विदाई समारोह कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान दीनदयाल पांडेय ने कहा कि आप लोगों के द्वारा दिया गया यह सम्मान मेरे लिए जीवन की अमूल्य निधि है। जिसे मैं हमेशा संभाल के रखना चाहूंगा। आज भले ही मेरा स्थानांतरण गाजीपुर जिले के लिए हो गया है। लेकिन बहुत कम समय में ही आप लोगों से जो प्यार और सम्मान मुझे मिला है, यह मेरे जीवन की विशेष उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि इतना दिन मुगलसराय कोतवाली में कार्य किया, यह सब सीओ साहब की देन थी।

इसे भी पढ़ें - इन थानेदारों का जुगाड़ हुआ फेल, छोड़ना पड़ा थाना, काम नहीं आयी नेताओं की पैरवी

 Inspector Deen Dayal Pandey

 उन्होंने कहा कि साहब की डांट इतनी कड़ी होती है कि सुनकर कान को बहुत कष्ट होता है, लेकिन उसको जो सहन कर लिया वह मीटिंग में अच्छी तरह से पेश होता था। उनकी डांट कार्यशैली में सुधार और अच्छा काम करने के लिए जरूरी लगती थी।

इसे भी पढ़ें - एक दर्जन इंस्पेक्टर्स के तबादले, सुरेन्द्र यादव बने नए ट्रैफिक इंस्पेक्टर, क्राइम ब्रांच में भेजे गए 7 इंस्पेक्टर्स

 Inspector Deen Dayal Pandey

इस दौरान समाजसेवी ने कहा कि कोतवाल प्रभारी दीनदयाल पांडेय इतने सुलझे हुए तेजतर्रार कोतवाल के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई थी। मुगलसराय कोतवाली के इलाके में अपने कार्यकाल के दौरान अमन चैन शांति व्यवस्था कायम रखी, वह काबिले तारीफ है। हम सब उनकी निरंतर प्रगति उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हैं।

इसे भी पढ़ें - पुलिस कप्तान ने बदल दिए 8 थानों व कोतवालियों के प्रभारी, जानिए कौन हटा और कौन पाया चार्ज​​​​​​​

वहीं नवागत कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने मुगलसराय कोतवाली का कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस मौके पर सीओ अनिरुद्ध सिंह, उप निरीक्षक राजेश यादव, विजेंद्र कुमार, दिलीप श्रीवास्तव, नसीबुद्दीन, हरीकेश, राजेश सिंह, समाजसेवी उपस्थित रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*