जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय पुलिस ने विजय के हत्यारे चंदन को भेजा जेल, राड से मारकर ले ली जान

मुगलसराय की टीम द्वारा आज उपरोक्त घटना में शामिल अभियुक्त 22 वर्षीय चंदन सिंह पुत्र भूपेंद्र प्रताप सिंह को आयुष हास्पिटल, आलू मिल रोड़, थानाक्षेत्र मुगलसराय से गिरफ्तार किया गया।
 

मामूली विवाद में चंदन ने किया हमला

विजय के सर पर रोड से किया था प्रहार

हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में हो गई विजय की मौत

आरोपी को मुगलसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

चंदौली जिले में वादी राहुल कुमार पुत्र स्व. काशीनाथ गुप्ता निवासी ग्राम काली महाल थाना मुगलसराय जनपद चंदौली द्वारा थाना मुगलसराय पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 26 मार्च 2024 को समय करीब 9 बजे रात्रि में चतुर्भुजपुर स्थित शिव मंदिर के पास मौजूद था, तभी चन्दन सिंह पुत्र भूपेन्द्र प्रताप सिंह निवासी काली महाल थाना मुगलसराय जनपद चंदौली द्वारा विजय पाण्डेय उर्फ पंडीत जी पुत्र मोहन लाल पाण्डेय, निवासी शिवदासपुर नई बस्ती थाना मडुआडीह वाराणसी के साथ कहासुनी की। साथ ही गाली गलौज करने लगे।


बताया गया कि इस दौरान विजय पाण्डेय ने गाली देने से मना किया तो चन्दन द्वारा अपने हाथ में लिए लोहे की राड से विजय पाण्डेय के सिर मे मार दिया, जिससे विजय मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। जिसको इलाज हेतु ले जाते समय रास्ते मे मृत्यु हो गयी। 


तहरीर के आधार पर  मुक़दमा अपराध संख्या 101/24 धारा 304/504 भारतीय दंड विधान बनाम चंदन सिंह पुत्र भुपेन्द्र प्रताप सिंह, निवासी काली महाल, थाना मुगलसराय चंदौली पंजीकृत किया गया। 


बताया जा रहा है कि मृतक विजय पाण्डेय फिलहाल शनिदेव मंदिर चतुर्भुजपुर में रहकर पूजा पाठ भी करता था। दोनों की आपस में अच्छी जान पहचान थी। इसके बाद भी एक छोटे से विवाद में हमला करके जान ले ली।


उपरोक्त घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चंदौली डा. अनिल कुमार द्वारा कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में थाना मुगलसराय की टीम द्वारा आज उपरोक्त घटना में शामिल अभियुक्त 22 वर्षीय चंदन सिंह पुत्र भूपेंद्र प्रताप सिंह को आयुष हास्पिटल, आलू मिल रोड़, थानाक्षेत्र मुगलसराय से गिरफ्तार किया गया।


इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हरिकेश सिह, हेड कांस्टेबल सूर्य प्रकाश, कांस्टेबल सतेन्द्र सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*