जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के आढ़तियों के लिए अब महेवा में बनेगी मंडी, खोजी जा रही है पर्याप्त जमीन

नगर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि व्यवसायियों और आढ़तियों के लिए महेवा में हाईवे किनारे मुख्य फल और सब्जी मार्केट के लिए जमीन तलाश की जा रही है।
 

हाईवे किनारे महेवा में बनेगा मुख्य फल और सब्जी मार्केट

पीडीडीयू नगर की मौजूदा मंडी की समस्याओं का समाधान

फल और सब्जी व्यवसायियों को मिलेगा नया स्थान

जिला प्रशासन ने जमीन की तलाश शुरू

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में जिले की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी समस्याओं के मकड़जाल में फंसे व्यवसायियों और आढ़तियों के लिए ही जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए हाईवे किनारे महेवा के पास जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें कि चंदौली में शहर के आढ़तियों और व्यवसायियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने के बाद जनप्रतिनिधि से लेकर जिला प्रशासन भी जमीन मुहैया कराने में जुट गया है। नगर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि व्यवसायियों और आढ़तियों के लिए महेवा में हाईवे किनारे मुख्य फल और सब्जी मार्केट के लिए जमीन तलाश की जा रही है।

बताते चलें कि इसके लिए जिला प्रशासन से भी वार्ता हुई है। जल्द ही वहां जमीन उपलब्ध कराकर उन्हें पुर्नस्थापित किया जाएगा। वहीं फुटकर विक्रेताओं के लिए नगर में तीन जगह जमीन देखी जा रही है। इन विक्रेताओं के लिए वेंडर जोन बनाया जाएगा। मुख्य मंडी और वेंडर जोन में आढ़तियों के लिए बुनियादी सुविधाएं जैसे पेयजल, जलनिकासी, शौचालय, बिजली आदि का इंतजाम किया जाएगा। जिससे की उन्हें कोई दिक्कत न हो।

वहीं जमीन की तलाश शुरू होने के बाद फल सब्जी व्यवसाई विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी नारायण प्रसाद सोनकर ने कहा कि यदि पहल शुरू हुई आढ़तियों और व्यवसायियों के हित में अच्छा कदम है। उन्होंने हिन्दुस्तान अखबार के माध्यम से उनकी आवाज उठाने के लिए आभार भी जताया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub