....और जब टेंपो चालक बनकर ऑटो चलाने लगे विधायकजी, देखें वीडियो

मुगलसराय विधानसभा सीट के विधायक रमेश जायसवाल बने ऑटो चालक
एक व्यक्ति को पीछे बैठाकर खुद चलाया टेंपो
कार्यकर्ता की जिद को टाल नहीं पाए विधायकजी
चंदौली जिले की मुगलसराय विधानसभा सीट के विधायक रमेश जायसवाल ने अचानक ऑटो चलाने का एक वीडियो शेयर किया है। उसमें दिख रहा है कि वह एक व्यक्ति को पीछे बैठा कर खुद टेंपो चला रहे हैं। आखिर ऐसी कौन सी बात हो गई, जिसके कारण विधायक जी को चार पहिया लग्जरी गाड़ी को छोड़कर टेंपो का चालक बनना पड़ा।
विधायक रमेश जायसवाल ने खुद इसकी जानकारी अपने फेसबुक के अकाउंट पर शेयर की है और बताया है कि चंदौली जिले का निवासी धर्मेंद्र यादव ने अपनी आजीविका चलाने के लिए एक नया टेंपो खरीदा था और वह टेंपो को लेकर विधायक जी के पास पहुंचा और कहा कि जब तक विधायक जी इस टेंपो का फीता नहीं काटेंगे तब तक वह टेंपो लेकर अपने घर नहीं जाएगा।
काफी इंतजार के बाद जब विधायक जी मौके पर पहुंचे और फीता काटते हुए खुद टेंपो को चलाने लगे। तब धर्मेंद्र अपने ऑटो को लेकर अपने घर गया।
बताया जा रहा है कि विधायक की इस पहल की पहल से धर्मेंद्र यादव काफी उत्साहित है और कहा कि वह विधायक जी की इसीलिए काफी प्रशंसा करते हैं, क्योंकि विधायक ने उसकी भावना का कद्र करते हुए ऑटो की सीट पर बैठने से गुरेज नहीं किया। टेंपो का उद्घाटन करते हुए न सिर्फ फीता काटा बल्कि उसको चलाकर हमारे लिए एक नया संदेश दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*