जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय विधानसभा के 22 लाख से मवई में बनेगी सीसी रोड, विधायक ने किया शिलान्यास

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि इस गांव की यह सड़क काफी दिनों से खराब थी। यहां आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।
 

विधायक रमेश जायसवाल की पहल

बोले- नहीं होगी किसी काम के लिए धन की कमी

मुगलसराय में विकास कार्य तेजी से जारी

चंदौली जिले में मुगलसराय विधानसभा के विधायक रमेश जायसवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा छेमिया में मवई मार्ग के निर्माण का कार्य करने का शिलान्यास किया है। रविवार को विधायक रमेश जायसवाल ने 22.80 लाख रुपए से बनने वाली सीसी की सड़क का शिलान्यास स्थानीय लोगों के हाथों करवाया।

mla ramesh jaiswal

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि इस गांव की यह सड़क काफी दिनों से खराब थी। यहां आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। इस सड़क के निर्माण के लिए धन जारी  होने के बाद सीसी सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

mla ramesh jaiswal

 इस मौके पर विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के विकास की गति निरंतर तेजी से आगे बढ़ती जा रही है। हर गांव में सड़क, बिजली, पानी और नाली सहित अन्य बुद्धि बुनियादी सुविधाओं का विकास कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। किसी भी जगह के लिए कहीं भी धन की कमी आड़े नहीं आएगी।

 इस मौके पर संदीप मौर्य, बैकुंठ मास्टर, खुर्शीद, दीपक यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, सुनील शर्मा, नंदू यादव, संजय कनौजिया इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*