जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

विधायकजी के शादी की सिल्वर जुबिली, नेताजी ने दिखायी अपनी नृत्य व गायन कला

मुगलसराय विधायक ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया और फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा कि उनके बच्चों ने होटल रमाडा में इस तरह का आयोजन किया, जहां पर उन्होंने अपने शादी की सिल्वर जुबली मनायी।
 

मुगलसराय के विधायक की शादी की साल गिरह

भाजपा विधायक रमेश जायसवाल की सिल्वर जुबिली

शादी की सालगिरह की सिल्वर जुबली पर इस गाने पर नाचे नेता जी

चंदौली जिले में मुगलसराय के भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल ने शनिवार को अपनी शादी की सालगिरह की सिल्वर जुबली मनायी। बच्चों की ओर से किए गए इस आयोजन में दोनों दंपति ने जमकर एंजॉय किया। कार्यक्रम में परिवार के लोगों के साथ-साथ नजदीकी लोगों को आमंत्रित किया गया था।

MLA Ramesh Jaiswal

मुगलसराय विधायक ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया और फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा कि उनके बच्चों ने होटल रमाडा में इस तरह का आयोजन किया, जहां पर उन्होंने अपने शादी की सिल्वर जुबली मनायी।

MLA Ramesh Jaiswal

 आप भी तस्वीरों को देख सकते हैं कि विधायक और उनकी पत्नी ने किस तरह से शादी की सालगिरह को जमकर इंजॉय किया। इस दौरान विधायक जी ने अपने गीत, नृत्य और अन्य कलाओं का प्रदर्शन किया, जिसको देखकर लोगों ने खूब तालियां बजायीं।

MLA Ramesh Jaiswal

विधायक ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिके....मेरे शादी की 25वी वर्षगांठ पर मेरे प्यारे बच्चो(सुमित व संतृप्ति) के द्वारा"होटल रमाडा"में"घर परिवार के बीच"आयोजित"सिल्वर जुबली"(गोल्डन जुबली) कार्यक्रम में….........।

MLA Ramesh Jaiswal

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*