विधायकजी के शादी की सिल्वर जुबिली, नेताजी ने दिखायी अपनी नृत्य व गायन कला
मुगलसराय के विधायक की शादी की साल गिरह
भाजपा विधायक रमेश जायसवाल की सिल्वर जुबिली
शादी की सालगिरह की सिल्वर जुबली पर इस गाने पर नाचे नेता जी
चंदौली जिले में मुगलसराय के भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल ने शनिवार को अपनी शादी की सालगिरह की सिल्वर जुबली मनायी। बच्चों की ओर से किए गए इस आयोजन में दोनों दंपति ने जमकर एंजॉय किया। कार्यक्रम में परिवार के लोगों के साथ-साथ नजदीकी लोगों को आमंत्रित किया गया था।
मुगलसराय विधायक ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया और फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा कि उनके बच्चों ने होटल रमाडा में इस तरह का आयोजन किया, जहां पर उन्होंने अपने शादी की सिल्वर जुबली मनायी।
आप भी तस्वीरों को देख सकते हैं कि विधायक और उनकी पत्नी ने किस तरह से शादी की सालगिरह को जमकर इंजॉय किया। इस दौरान विधायक जी ने अपने गीत, नृत्य और अन्य कलाओं का प्रदर्शन किया, जिसको देखकर लोगों ने खूब तालियां बजायीं।
विधायक ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिके....मेरे शादी की 25वी वर्षगांठ पर मेरे प्यारे बच्चो(सुमित व संतृप्ति) के द्वारा"होटल रमाडा"में"घर परिवार के बीच"आयोजित"सिल्वर जुबली"(गोल्डन जुबली) कार्यक्रम में….........।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*