मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ देखी 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म
चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश जायसवाल द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिनेमा हॉल में द साबरमती रिपोर्ट के अंतर्गत बनी गोधरा कांड की फिल्म को देखने तथा उसे लोगों को सच्चाई दिखाने का कार्य विधायक द्वारा किया गया।
आपको बता दें कि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने अपने विधानसभा कार्यकर्ताओं के साथ अपने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित एक नजदीकी सिनेमा हॉल में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के लिए गए थे। फिल्म देखने के बाद विधायक रमेश जायसवाल ने बताया कि 2002 गुजरात के एक छोटा सा स्टेशन गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में दो बोगी को फूंक दिए जाने से 59 कार सेवकोंकी मृत्यु हो गई थी। लेकिन उसे समय राजनीति ज्यादा हो गई थी जिसका सच आज फिल्म के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं ने देखा और सच जानने का प्रयास किया।
इस अवसर उन्होंने कहा कि इस फिल्म को सभी लोगों को देखना चाहिए ताकि गोधरा कांड का सच सबको पता लग सके।
इस दौरान फिल्म देखने के लिए विधायक रमेश जायसवाल के साथ-साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनकर , अनुराग मौर्य ,कुंदन सिंह रामचंद्र बिंद, संजय कनौजिया भीम मोदी देव जायसवाल मालती गुप्ता रेनू सिंह अनुराधा गुप्ता सहित लगभग 250 कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*