जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खुद को अपडेट व अपग्रेड नहीं करना चाहती है मुगलसराय की नगर पालिका, बंद पड़ी है वेबसाइट

चंदौली जिले में एकमात्र नगर पालिका परिषद मुगलसराय में है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका में लोगों को कोई सुविधा ऑनलाइन नहीं है। नगर पालिका की वेबसाइट पिछले दो वर्षों से बंद पड़ी है।
 

नगर पालिका परिषद ऑनलाइन सुविधा नहीं

लोगों को लगाने पड़ते हैं दफ्तर के चक्कर

कान में तेल डालकर बैठी हैं चेयरमैन सोनू किन्नर

अधिशाषी अधिकारी भी हैं मनमाने  

देश में हर काम ऑनलाइन करने के लिए सारे विभागों व कार्यालयों को डिजिटल सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है, लेकिन नगर पालिका परिषद मुगलसराय अपनी उल्टी गंगा बहा रही है। नवनिर्वाचित चेयरमैन सोनू किन्नर भी इन सब चीजों पर ध्यान देने में असमर्थ हैं, तो वहीं अधिशाषी अधिकारी की अपनी अलग दलील है। तभी तो कोई वेबसाइट को नहीं देख रहा है।

चंदौली जिले में एकमात्र नगर पालिका परिषद मुगलसराय में है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका में लोगों को कोई सुविधा ऑनलाइन नहीं है। नगर पालिका की वेबसाइट पिछले दो वर्षों से बंद पड़ी है। ऐसे में टैक्स जमा करने से लेकर सभी काम ऑफलाइन होते हैं। हर काम के लिए पालिका कार्यालय में लोगों को लाइन लगानी पड़ती है।

Mughalsarai Nagar Palika
बताते चले कि ग्राम पंचायतों को भी संचार सुविधाओं से जोड़कर मिनी सचिवालय का रूप दिया जा रहा है। वहीं, पीडीडीयू नगर प्रशासन 20वीं सदी में चल रहा है। पालिका क्षेत्र में कुल 25 वार्ड हैं। नगर की कुल आबाद करीब दो लाख है और लगभग 17 हजार भवन पंजीकृत हैं।

Mughalsarai Nagar Palika
नगर पालिका की ओर गृहकर और जलकर की वसूली की जाती है। इसके अलावा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से भी टैक्स लिया जाता है। नगर के लोगों को या तो कार्यालय जाकर टैक्स जमा करता है या या फिर वार्डों में कैंप लगाकर टैक्स की वसूली की जाती है।
आपको बता दें कि डिजिटल युग में भी नगर पालिका के सारे काम ऑफलाइन हो रहे हैं। सभी तरह के टैक्स जमा करने के लिए लोगों को दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऐसा लगता है कि यहां काम को पारदर्शी व सुविधाजनक तरीके से करने में नगरपालिका के लोगों को परेशानी होती है।

Mughalsarai Nagar Palika

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*