मुगलसराय पुलिस ने पकड़े 9 जुआड़ी, दो जगहों पर हुयी थी छापेमारी
मुगलसराय इलाके में लग रहे जुए के अड्डे
पुलिस टीम ने की छापेमारी
जुआ खेलने के 2 अड्डों पर छापा
मौके से 9 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार
जानिए इन जुआरियों के नाम
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को दीपावली के मद्देनजर इस बात के निर्देश दे रखे हैं कि इलाके में कहीं भी अवैध तरीके से पटाखे की बिक्री न होने पाए। साथ ही साथ गांवों व बाजारों में होने वाले जुआ और सट्टेबाजी पर भी नजर रखी जाए। क्योंकि दिवाली के मौके पर पटाखों की बिक्री व जुए के अड्डे खूब सजते हैं।
इसी क्रम में अभियान चलाते हुए मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर सोमवार व मंगलवार कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से फड़ के हजारों रुपए भी बरामद किए हैं। इसके साथ सभी की जामा तलाशी के दौरान कुल 200 रूपए और 52 अदद ताश के पत्ते मिले।
इसके अलावा आज रात में 1 बजे के आसपास ग्राम हरिशंकरपुर के पास से जुआ खेलते 06 व्यक्तियों को माल फड़ 1100 रूपये व जामा तलाशी के 240 रुपये (कुल 1340 रुपये) एवं 52 अदद ताश के पत्ते के साथ गिरफ्तार किया गया।
दोनों जगहों से बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना मुगलसराय में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्तगण-
मवई कला रिंग रोड से पकड़े गए जुआड़ी
1. अभिषेक विश्वकर्मा पुत्र विजय विश्वकर्मा निवासी ग्राम भिसौड़ी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष।
2. रोहन पटेल पुत्र बसन्त लाल पटेल निवासी ग्राम भिसौड़ी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 18 वर्ष।
3. अशोक पाल पुत्र हरिहर पाल निवासी ग्राम करवत थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 24 वर्ष।
ग्राम हरिशंकरपुर से पकड़े गए जुआड़ी
4. विरेन्द्र कुमार प्रजापति पुत्र श्री राधेश्याम निवासी हरिशंकरपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 27 वर्ष।
5.सत्यम कुमार पुत्र अरविन्द कुमार कोरी निवासी हरिशंकरपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष।
6.अजय कुमार साहनी पुत्र स्व0 दिलीप साहनी निवासी हरिशंकर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली बताया उम्र करीब 24 वर्ष।
7.राजू s/o तेतर वनवासी निवासी हरिशंकरपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली बताया उम्र करीब 19 वर्ष
8.अनीष कुमार s/o स्व0 पांचू निवासी हरिशंकरपुर चन्धासी पावर हाऊस डोम वस्ती थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष।
9.बजरंगी पुत्र स्व0 पांचू निवासी हरिशंकरपुर चन्धासी पावर हाऊस डोम वस्ती थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष।
इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुगलसराय के प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय के अलावा उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, अभय चंद्र यादव, राजकुमार शुक्ल के साथ कांस्टेबल सुरेश कुमार और रजनीश कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*