जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय पुलिस ने झांसी के एक अपराधी को दबोचा, अवैध असलहे के साथ कर रहा था रेकी

मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । जिसके पास से 12बोर का एक देसी तमंचा और 12 बोर का एक कारतूस बरामद हुआ है।
 

देसी तमंचे के साथ धीरज गिरफ्तार

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

 रेलवे की कॉलोनी में घूम रहा था धीरज

चंदौली जिले के मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । जिसके पास से 12बोर का एक देसी तमंचा और 12 बोर का एक कारतूस बरामद हुआ है।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा अपराध रोकथाम हेतु दिये गये निर्देश अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा गस्त किया जा रहा था कि उसी समय मुखबिर खास ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति को एक अदद देशी तमंचा लिए इंडियन इंस्टीट्यूट कालोनी के मार्ग जो मुगलसराय के तरफ को जाता है वहाँ पर मौजूद है मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को एक अदद देशी तमन्चा व एक अदद कारतूस  के साथ पकड़ लिया गया । उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम धीरज कुमार अहिरवार  पुत्र भैया लाल अहिरवार ग्राम सफा पुलिस चौकी भेल थाना बबीना जनपद झांसी उम्र 45 वर्ष बताया ।

 नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । उक्त बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति को नियमानुसार गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।  


नाम पता अभियुक्तगण-
1.    धीरज कुमार अहिरवार  पुत्र भैया लाल अहिरवार ग्राम सफा पुलिस चौकी भेल थाना बबीना जनपद झांसी उम्र 45 वर्ष ।


अपराधिक विवरण-
1.    मु0अ0सं0 02/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।


विवरण बरामदगी – 
1.एक अदद देशी तमंचा .12 बोर व व एक अदद कारतूस 12 बोर।।

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हेमन्त कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अभिषेक दुबे,कांस्टेबल विशाल गिरी कांस्टेबल प्रवीण मिश्रा सम्मलित रहे।

                                                   

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*