जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रेनों और घरों में चोरी करने वाले शातिर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, 30 मोबाइल बरामद

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक बहादुरपुर स्थित सनफ्लावर स्कूल के पास सुनसान जगह पर चोरी के मोबाइलों का बंटवारा कर रहे हैं।
 

चंदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश

30 चोरी के मोबाइल और ₹7600 नकद पुलिस ने किए बरामद

चार शातिर चोर गिरफ्तार

चंदौली जनपद के मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रेनों और घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से कुल 30 चोरी के मोबाइल फोन और 7600 रुपये नकद बरामद हुए हैं। जब्त मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

इस बारे में पीडीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने शौक पूरे करने के लिए जगह-जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक बहादुरपुर स्थित सनफ्लावर स्कूल के पास सुनसान जगह पर चोरी के मोबाइलों का बंटवारा कर रहे हैं। सूचना के आधार पर मुग़लसराय कोतवाल गगन राज सिंह, जलीलपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला व दुल्हीपुर चौकी प्रभारी तरुण कुमार कश्यप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की।

Mughalsarai police

मौके पर पुलिस को देखकर युवक भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर अफजल, सूरज यादव, साहिल कुमार बिंद और शेखर पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक अन्य आरोपी प्रिन्स साहनी मौके से फरार हो गया।

Mughalsarai police

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे रात में घरों में घुसकर चोरी करते हैं और रेलवे ट्रैक के पास खड़े होकर ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को पानी की बोतल से मारकर उनका मोबाइल गिरा देते हैं और लेकर फरार हो जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ग्राम मड़िया, जलीलपुर, चौरहट, डोमरी आदि स्थानों से कई मोबाइल चोरी कर चुके हैं और बंटवारे के बाद उन्हें ट्रक ड्राइवरों को बेचते हैं।

30 मई को गिरोह ने तड़वाबीर बाबा मंदिर के पीछे एक घर से तीन मोबाइल और ₹10,000 नकद की चोरी की थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*