मुगलसराय पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जेठाराम गया जेल
राजस्थान के रहने वाले अभियुक्त को किया अरेस्ट
कोयले से जुड़ा हुआ है मामला
जेठाराम को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है कार्रवाई
चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा थाने के मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी की गई है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 394/23 धारा 406 भारतीय दंड विधान थाना मुगलसराय जिला चंदौली में वांछित अभियुक्त जेठाराम पुत्र कुंभाराम निवासी कश्मीर थाना चिंव जिला बाड़मेर राजस्थान उम्र करीब 34 वर्ष को ग्राम नाथूपुर में कोयला मंडी चंदासी ग्रामीण साधन धर्म कांटा घर से गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस जेठाराम को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं पुलिस द्वारा जब पूछताछ की गई तो जेठाराम ने बताया कि मेरे ट्रक में जो कोयल लदा है इसे हमें राजस्थान ले जाना था किंतु मालिक के कहने पर तथा लालच में कोयला मंडी चंदासी मंडी ले आया ताकि बिक जाए व पैसा मिल जाए । इस संबंध में नीलू ट्रांसपोर्ट और मोनू भी मुझे निर्देशित कर कोयला मंडी चंदासी भेजा था । साहब गलती हो गई माफ कर दीजिए। इसके बाद हेड कांस्टेबल से गाड़ी की तलाश कराई गई तो गाड़ी पर कोयला लदा है तथा मंडी ट्रक ट्रेलर GJ12AY9993पाया गया।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह सहित उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ल, हेड कांस्टेबल अशोक राय सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*