जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी से पहले तीन शातिर चोर गिरफ्तार

आरोपियों ने कबूल किया कि वे पराग फैक्ट्री और आसपास की कालोनियों में चोरी करने की योजना बना रहे थे। मौके पर उन्हें गिरफ्तार कर चोरी की साजिश के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
 

मुगलसराय पुलिस की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी चोरी

जीवनाथपुर बैंक तिराहा पर चल रही थी सघन चेकिंग

गोबर फैक्ट्री के पास संदिग्ध युवकों की घेराबंदी

तीन शातिर चोर मौके से धराए

चंदौली जिले के  मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी के लिए प्रयुक्त औजारों का पूरा जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस की इस तत्परता से एक बड़ी चोरी की घटना होने से बच गई।

आपको बता दें कि थाना प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम जीवनाथपुर बैंक तिराहा पर चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गोबर फैक्ट्री के पास स्थित एक गली में कुछ संदिग्ध युवक चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी की और मौके से तीनों संदिग्धों को दबोच लिया।

गिरफ्तार चोरों की पहचान आकाश खरवार (24 वर्ष) निवासी माधोपुर सिगरा वाराणसी, राकेश केसरी (19 वर्ष) निवासी कर्मनासा, थाना दुर्गावती, कैमूर (बिहार) और करन डोम (19 वर्ष) निवासी दुर्गा कुंड भेलूपुर वाराणसी के रूप में हुई है। तीनों के पास से पुलिस ने पेचकस, पिलास, हथौड़ी, छेनी, आरी (हेक्सा ब्लेड सहित), सब्बल, लोहे की रॉड और अन्य औजार बरामद किए हैं।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे पराग फैक्ट्री और आसपास की कालोनियों में चोरी करने की योजना बना रहे थे। मौके पर उन्हें गिरफ्तार कर चोरी की साजिश के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्त पेशेवर चोर हैं, जो पहले भी वाराणसी और कैमूर जिले में चोरी की वारदातों में शामिल रह चुके हैं। उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए अन्य जिलों की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के समय चोरी और लूट की घटनाओं को रोकने के लिए रात्रिकालीन गश्त और सघन चेकिंग अभियान को और तेज किया गया है। सभी थानों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*